उत्तराखंडक्राइमराष्ट्रीय

DGP अभिनव की अपराधियों को Warning,`कानून तोड़ा तो उनकी भाषा में देगी जवाब पुलिस’:जुर्म की सियासत नहीं होनी चाहिए:हर थाने में महिला Desk होगी

Chetan Gurung

DGP अभिनव कुमार ने अल्मोड़ा में कहा कि जुर्म की सियासत नहीं होनी चाहिए लेकिन पुलिस को भी उन्होंने साक्ष्य देखकर ही Action लेने की हिदायत दी.उन्होंने ये भी साफ़ किया कि उत्तराखण्ड पुलिस सभ्य नागरिकों के लिए मित्र है लेकिन कानून तोड़ने पर अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने में कतई नहीं हिचकेगी.

DGP Abhinav Kumar

——————-

निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि जुर्म पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.गुंडों-बदमाशों और फरार अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी.गंभीर अपराधों पर जल्द से जल्द Action होगा. महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है. युवाओं को काउंसलिंग के जरिये नशे की लत से मुक्त करने पर ध्यान दिया जाएगा.

CM ने कहा कि नशे के कारोबार में कोई पुलिसकर्मी लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नजीर लायक कार्रवाई की जाएगी.थानों में महिला Desk बनाई जाएगी.उनमें महिला पुलिसकर्मी को नियुक्त किया जाएगा.इससे फरियादी महिलाएं अपनी शिकायत-बात अच्छी तरह रख सकेंगी.State Police Chief ने संभ्रांत लोगों से भी गोष्ठी के जरिये मुलाकात कर उनको नए न्याय संहिता के बारे में जानकारी दी.

व्यापार मंडल-वकीलों-चिकित्सकों-होटल कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने आश्वस्त किया किया कि उनको पुलिस की पूरी मदद मिलेगी.पुलिस को Eco Friendly भी बनाया जाएगा.SSP देवेन्द्र पिंचा भी उनके साथ थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button