www.chetangurung.in
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में Students ने हैकेथान में क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाले Solutions पेश किए. इनमें वर्चुअल गार्डन जैसी नई तकनीकें भी शामिल हैं।
देश के कई हिस्सों को हैकेथान प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. इसका एक हिस्सा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 153 टीमें मुकाबले में हैं.छात्र-छात्राएं नई तकनीकों के इस्तेमाल से अलग-अलग समस्याओं के समाधानों को निकालने में जुटी हुई हैं।
इसमें इमोशन सेंसर AI, स्टडी मैनेजमेण्ट के लिए ईडू लर्न AI, वारड्रोब मैनेजमेण्ट व ड्रेसिंग स्टाइल को और भी बेहतर बनाने वाले आधुनिक आईडियाज़ शामिल हैं। छात्र-छात्राओं के आईडियाज़ को डा. प्रभदीप सिंह, डा. सुमित पुंडीर, डा. सरिश्मा डांगी, सिद्धान्त थपलियाल, अक्षय राजपूत परीक्षण की कसौटी पर तौलेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को स्मार्ट इण्डिया हैकेथान में अपने आईडियाज़ व प्राटो टाइप को आगे ले जाने का मौका मिलेगा।
हैकेथान में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शिरकत की.आयोजन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने ग्राफिक एरा के टीबीआई सेल के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट के डायरेक्टर डा. भास्कर पंत, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के HoD,डा. देवेश प्रताप सिंह, डा. अभिषेक शर्मा और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।