अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Graphic Era University!32 सालों में खुद नई चुनौती तय कर शिखर छुआ!Foundation Day पर पपोन के गानों ने झुमाया:बुलंदी की राह के हर राही को Award: GEGI Chairman Dr कमल घनशाला ने कहा,`मिल के कार्य करने से ही मिलेगी नई ऊंचाई’:विशाल केक काटा गया

Chetan Gurung

देश के प्रमुख निजी विवि में तेजी से शुमार हो रहे Graphic Era ने 32 सालों का सफ़र तय कर लय.इस मौके पर पपोन के मस्ती भरे गानों पर Foundation Day Musical Eve पर हर शख्स झूमा.विवि समूह (GEGI) के Chairman डॉ कमल घनशाला ने विशाल केक काटा.उन्होंने अपने संस्थान के कॉलेज से Top विवि बनने तक और बुलंदी की इस चमकदार राह में साथ चलने और ईंट लगा के ऊंचाई देने वाले हर शख्स को Award दे के सम्मानित किया.उन्होंने इस मौके पर कहा कि सभी के मिल जुल के कार्य करने से विवि और Group और बड़ी कामयाबियों को अर्जित करेगा.

डॉ कमल घनशाला: Graphic Era Group को गढ़ने के प्रमुख शिल्पकार

——————-


Convention Centre में आयोजित Silver Jubilee समारोह में ग्राफिक एरा संग शुरुआत से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों व ग्राफिक एरा के साथ किसी न किसी तौर पर जुड़े  प्रख्यात हस्तियों,समूह के मुख्य संरक्षक RC घनशाला और ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष लक्ष्मी घनशाला को भी Award-स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

पपोन के गानों ने जादू और मस्ती का समां बिखेरा

———————–

ग्राफिक एरा में 25 वर्षों से अधिक से कार्यरत PC बड़थ्वाल, प्रवीण कुमार, अरविंद पुजारी, अनिल कुमार चैहान, DS रावत, साकेत चतुर्वेंदी, दीपक सिंह रावत, मकसूद आलम, गोविन्द प्रसाद चन्द्रा, देवेन्दर प्रसाद काला को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में नवीन गुप्ता, सतीश शर्मा, वरुण अग्रवाल, कर्नल अनिल नायर, प्रशान्त अरोड़ा, गिनी वासुदेवा, शालिनी बत्रा, ऋतु वासन, अनुज पंवार, शिखा, अनुराग गोयल, हितेन्द्र सक्सेना, प्रो. एस. आर. खंडूजा, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह भी शामिल रहे।

समारोह में डा. कमल घनशाला ने ‘एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है, जिंदगी और कुछ नहीं तेरी मेरी कहानी है…’ पेश कर जम के तालियां बटोरी। चेयरमैन डा. घनशाला, मुख्य संरक्षक RC घनशाला, ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष लक्ष्मी घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने दोनों विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों व 20 साल से अधिक समय से कार्यरत कार्मिकों के साथ विशाल केक काटा।

डा. कमल घनशाला ने समारोह में कहा कि 30 सालों के इस रोमांचक सफर को यादगार बनाने में ग्राफिक एरा से शुरुआत से जुड़े लोगों ने अहम योगदान दिया. संस्थान के विकास में हर स्तर के कर्मचारी का योगदान महत्वपूर्ण होता है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का लगातार देश की सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालय की सूची में 52वीं रैंक हासिल करना और ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की सभी सीटों का पहली काउंसलिंग में ही फुल होना सभी के संयुक्त परिश्रम का नतीजा है.समारोह में 10 से 30 वर्षों तक से ग्राफिक एरा से जुड़े 474 शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन डा. कमल घनशाला पर आधारित एक लघु फिल्म भी समारोह में दिखाई गई।
—————–

पपोन ’ के गानों पर झूम उठे Students

बॉलीवुड के मशहूर गायक व संगीतकार पपोन ने कन्वेन्शन सेण्टर में एक के बाद के एक कई गानों से खूब धमाल मचाया.लोगों को नाचने और थिरकने के लिए मजबूर किया. ’मोह मोह के धागे, तेरी उंगलियों से जा उलझे…‘, ’क्यों न हम तुम चले टेढ़े मेढ़े रस्तों पे नंगे पावं रे..’, `कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है, न मिलना भी जरूरी होता है…’ पेशकश को खूब पंसद किया गया। पपोन ने गजल ‘आज जाने की जिद ना करो…’ भी पेश कर लोगों को वाह-वाह करने के लिए मजबूर किया.
प्रो. चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा कुलपति डा. नरपिंदर  सिंह, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोल, पदाधिकारी भी घनशाला परिवार के साथ मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button