Big Story::बाबा साहनी मामले में Accused अजय गुप्ता पर अब उद्धव ठाकरे के बहाने शिव सेना ने साधा निशाना:संजय निरुपम ने सवाल उठाया,`उद्धव-गुप्ता की मुलाकात के पीछे क्या राज! क्या चन्दा लेने गए थे? बाबा साहनी से भी कोई लेन-देन था और Settlement चाहते हैं’
Suicide के लिए मजबूर करने के मामले में जमानत पर बाहर हैं Zuptas वाले अजय:मदद-केस से बाहर निकलने के लिए मार रहे हाथ-पैर!केंद्र-उत्तराखंड सरकार सख्ती के मूड में:कानून को अपना काम करने देने के हक़ में
ChetanGurung
South Africa के राष्ट्रपति जैकब जुमा को अपनी करतूतों से फर्श दिखा के वहां से भागे गुप्ता बंधुओं में से एक और देहरादून के मशहूर Builder बाबा साहनी (असली नाम सतेन्द्र सिंह) की आत्महत्या मामले में आरोपी अजय गुप्ता पर अब शिव सेना के Senior Leader संजय निरुपम ने प्रतिद्वंद्वी धड़े उद्धव ठाकरे के बहाने जबर्दस्त हमला बोला है.उन्होंने शक जताया है कि दोनों की मुलाकात के पीछे बाबा के साथ उद्धव का भी निवेश किसी प्रोजेक्ट में होना भी एक राज हो सकता है.गंभीर आरोपों में दागी गुप्ताओं के साथ अपनी ख़ुफ़िया मुलाकात का खुलासा उद्धव को करना चाहिए.
CM Pushkar Singh Dhami:बाबा साहनी Suicide मामले में पुलिस को कानूनी कार्रवाई की पूरी छूट दी
उद्धव ठाकरे (अजय गुप्ता से गुप्त मुलाकात से सुर्ख़ियों में)
—————–
Builder Baba Sahni (File Foto)
संजय निरुपम (शिवसेना नेता):उद्धव पर अजय गुप्ता के बहाने जोरदार हमला
————-
बाबा साहनी मामले में साल-2018 से दक्षिण अफ्रीका से फरार अजय गुप्ता देहरादून में रह रहे हैं.बाकी दो भाई अतुल गुप्ता-राजेश गुप्ता भी जैकब जुमा के हटने के बाद फरार हो के दुबई में रह रहे हैं.जुमा को इन भाइयों की करतूतों और घोटालों के चलते कुर्सी से बेदखल कर दिया गया.साथ ही उनकी पार्टी ने भी निकाल बाहर किया.तीनों भाई पर गंभीर आरोप हैं.संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि उद्धव INDIA गठबंधन की बैठक में दिल्ली गए तो इसकी जानकारी सभी को दी.रहस्यात्मक बात ये है कि उन्होंने दिल्ली में उस अजय गुप्ता से भी मुलाकात की, जो अपने रिश्तेदार अनिल गुप्ता के साथ बाबा साहनी Suicide केस में मुख्य आरोपी है.
निरुपम ने कुछ सवाल अजय गुप्ता के साथ उद्धव की गोपनीय बैठक पर सवाल उठाए कि क्या उनको ऐसे आरोपी से मुलाकात करना चाहिए था, जिस पर बाबा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के संगीन आरोप हैं.जिसकी छवि Fraud की है.जिसको रिश्तेदार के साथ देहरादून-उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया.उन्होंने कहा कि बाबा ने Suicide Note में आत्महत्या के लिए अजय गुप्ता को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि वह न सिर्फ उसकी कंपनी को कब्जाना चाहता था बल्कि उस पर बहुत दबाव डाल रहा था.इससे वह बेहद तनाव में था.
शिवसेना नेता ने कहा कि सिर्फ अजय गुप्ता ही किसी तरफ अपने मुक़दमे रफा-दफा करा के देहरादून में रहने में सफल हो गया. बाकी दोनों भाई अभी फरार हैं और दुबई रह रहे.उन्होंने कहा कि ऐसे संगीन मामलों के आरोपी और खतरनाक शख्स से उद्धव मिले.उनको बताना होगा कि इस तरह गुपचुप अजय के साथ हुई बैठक के पीछे राज क्या है? क्या उनका कोई कारोबारी रिश्ता अजय के साथ है? क्या बाबा साहनी के साथ किसी किस्म का निवेश उद्धव का भी था,जिसको निबटाने वह महाराष्ट्र में चुनाव के लिए चन्दा मांगने अजय से मिले?
संजय निरुपम का मकसद असल में उद्धव पर हमला करना है लेकिन इससे जमानत पर बाहर चल रहे अजय गुप्ता के लिए परेशानी और बढ़ सकती है.गुप्ता बंधुओं की बेहद खराब छवि के चलते केंद्र और राज्य सरकार, खास तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस और कानून को अपना काम करने देने के लिए खुली छूट दिए हुए हैं.अजय काफी भागदौड़ करने के बावजूद उत्तराखंड सरकार और पुलिस से कोई उदार रुख नहीं हासिल कर पा रहे हैं.अजय गुप्ता पर पुलिस और कानून का शिकंजा शिवसेना के आरोप के बाद और संकरा और सख्त हो सकता है.
बाबा साहनी के सनसनीखेज Suicide से देहरादून का Elite और सशक्त Circle बेहद खफा है. बाबा को हर हाल में इन्साफ दिलाना चाहता है.अजय गुप्ता के मनमाना और धमकाने वाले रुख के खिलाफ राजधानी के भी बड़े और रसूख वाले भी भीतर ही भीतर खड़े हैं.वे भी अजय को किसी तरह बाबा साहनी आत्महत्या मामले में कठोर दंड दिलाने के हक़ में है.