अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराष्ट्रीयशिक्षा

`नाकामी से भी सबक-सीख’-Graphic Era DU के दीक्षांत समारोह में काउंसलर खोलूमो ने कहा,`Positive रहें-मेहनत करते रहें’

7 से अधिक देशों के Deemed University के Students को Degree

www.chetangurung.in
Graphic Era Deemed University के 7 से जयदा देशों के Students को आज समारोह में लेसोथो उच्चायोग के काउंसलर थेबांग लिनास खोलुमो के हाथों डिग्री दी गई। खोलुमो ने चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान छात्र-छात्राओं से किया.


KP नौटियाल ऑडी में वर्ष-2024 में उत्तीर्ण विदेशी छात्र-छात्राओं को उपाधि व Memento प्रदान किए गए। Students में लाइबेरिया, साउथ सूडान, जिम्बाब्वे, युगांडा, जाम्बिया, D R कांगो, लेसोथो, तंजानिया के शामिल थे। समारोह के मुख्य अतिथि थेबांग लिनस खोलूमो ने कहा कि शिक्षा युवाओं का हथियार है. इसका सही उपयोग करके वे बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। युवाओं को हर हाल में Positive रहते हुए मेहनत करने में यकीन रखना चाहिए.

उन्होंने कहा,`किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा शक्ति पर निर्भर करता है। कामयाबी पाने के लिए कई बार हार का सामना भी करना पड़ता है। हर असफलता कोई न कोई सबक और सीख जरूर देती है’.उन्होंने नवाचार को बढ़ावा देने और बेहतर इंसान बनने पर बल दिया।
विवि के प्रो-चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण युवाओं को पढ़ाई का एक अनोखा अनुभव व एहसास कराता है। युवा ग्लोबल सिटीजन बनकर उन समस्याओं का समाधान खोजने में मदद करते हैं. जो पूरे विश्व में सामान्य होती हैं। विशिष्ट अतिथि युगांडा दूतावास के एजुकेशन अताशी बेकर नानतावुना बालुन्या ने विदेशी छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा का ब्रांड एम्बेसेडर करार देते हुए कहा कि डिग्री से भी ज्यादा जरूरी जीवन में आने वाली चुनौतियों को अवसर में बदलना है।

डिग्री पाने वाले विदेशी छात्र-छात्राओं ने ग्राफिक एरा से MBA, MSC, BBA, BSc, BA के कोर्स किए। Deemed विवि के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने डिग्री धारकों को शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार डा. डीके जोशी ने शैक्षिणिक यात्रा का नेतृत्व किया। डीन (इण्टरनेशनल अफेयर्स) डा. डी आर गंगोडकर ने आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन डा. एमपी सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button