उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

बारिश के बाद देवभूमि की हर सड़क से गायब होंगे गड्ढे:CM पुष्कर ने अफसरों को दी सख्त हिदायत:Monsoon के बाद निर्माण कार्यों में भी रफ़्तार आएगी

GST चोरी रोकने-Collection में इजाफा करने की ताकीद

Chetan Gurung

Monsoon की बारिश ठहरने के बाद उत्तराखंड की सड़कों के दिन फिरेंगे.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को Top Officers को समीक्षा बैठक में फरमान सुनाया कि बरसात के ख़त्म होने के बाद  एक माह में प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बना दिया जाए।

उन्होंने कहा कि मानसून अवधि के बाद सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए तेजी लाई जाए। कांवड़ मेले के मद्देनजर सुरक्षात्मक रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के साथ ही सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सबंधी सुविधाएं बेहतर रखने और घाटों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पर्वतीय क्षेत्रों में सहने की क्षमता के अनुसार ही निर्माण कार्य किए जाएं। पर्यटन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाए.खाली स्थानों को तलाश के वहां पार्किंग की सुविधा विकसित की जाए.जिन सरकारी गेस्ट हॉउस की स्थिति सही नहीं है, उनकी सही तरीके से मरम्मत और देखरेख की जाए।

ये भी तय हुआ कि अतिथि गृह में ठहरने वालों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। GST Collection बढ़ाने पर विशेष Focus रखा जाए।GST चोरी रोकना सुनिश्चित करें। जरूरी हुआ तो इसके लिए अभियान चलाया जाए। जीएसटी पंजीकरण के लिए व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को जागरूक किया जाए। डिजिटल पेंमेट को बढ़ावा दिया जाए.

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, ADGP अजय प्रकाश अंशुमन एवं IGP कृष्ण कुमार VK उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button