उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

HM अमित शाह से CM पुष्कर ने मांगी नैनीताल की शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल:बद्रीनाथ-मंगलौर Assembly By Election पर दिल्ली में मंथन भी किया

उत्तराखंड के सियासी-आंतरिक सुरक्षा पर AS संग मंथन

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नैनीताल की शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल परिसर उत्तराखंड सरकार को सौंपने और अन्य सियासी-आंतरिक सुरक्षा सम्बन्धी मसलों पर मंथन किया.केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा BJP के शीर्ष नेताओं के साथ प्रदेश की सियासत और बद्रीनाथ-मंगलौर विधानसभा उप चुनाव पर विमर्श किया.

HM अमित शाह को गुलदस्ता भेंट करते CM पुष्कर सिंह धामी

——————

मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से कहा कि नैनीताल में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ रही.इससे पार्किंग की समस्या बहुत बढ़ गई है। नैनीताल स्थित शत्रु सम्पति मेट्रोपोल होटल परिसर की समस्त भूमि वाहन पार्किंग एवं सड़क चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को मिल जाए तो ये बड़ी समस्या तत्काल हल हो जाएगी.

गृह मंत्री शाह से मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्प्राप्ति और Guide Lines के अनुसार पुनर्निर्माण के लिए कम धनराशि होने के कारण आवश्यक धनराशि राज्य को वहन करनी पड़ती है। राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना में देर होती है। निधि में इसके लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय गृह मंत्री से किया।

उन्होंने मानकों में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त 33 KV से अधिक क्षमता की HT Line के पुनर्निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था का अनुरोध भी किया। PSD ने शाह को लोकसभा चुनाव में शानदार विजय और फिर से सरकार गठन के लिए बधाई दी. वह केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री टम्टा के आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) BL संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम एवं सह प्रभारी रेखा वर्मा,प्रदेश के लोकसभा एवं राज्यसभा MPs के साथ प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव और विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा में शरीक हुए.

बैठक में पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को भारी अंतर से जीतने के लिए विचार-विमर्श हुआ। MPs के साथ केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं का फायदा राज्य के दुर्गम इलाकों में रहने वालों को पहुँचाने की कोशिशों पर भी विचार हुआ.उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार भी बैठक में थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button