ChetanGurung
शहरों के Master Plan बनाने और उसमें बदलाव में प्रमुख भूमिका रखने वाले Senior Town Planner शशि मोहन श्रीवास्तव आखिरकार आज CM पुष्कर सिंह धामी के Action के दायरे में आ गए.उनकी लम्बे समय से शिकायत CMO को मिल रही थीं.Sunday के बावजूद मुख्यमंत्री ने सचिवालय में आवास महकमा खुलवा के अपर सचिव अतर सिंह के दस्तखत से शशि को हटा दिया.साथ ही हाथों हाथ शालू थिंड को उनकी जगह जिम्मेदारी सौंप दी.
शालू भी वरिष्ठ नगर और ग्राम नियोजक हैं लेकिन वरिष्ठता सूची में शशि उनसे ऊपर हैं.शशि को शासन में सम्बद्ध कर दिया गया है.शशि को हटाने और सम्बद्ध करने की वजह आदेश में नहीं है लेकिन शासन सूत्रों के मुताबिक आला अफसरों के साथ ही मुख्यमंत्री के पास भी उनसे जुड़ी तमाम शिकायतें लगातार मिल रही थीं.
लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री खामोश थे.थोड़ी फुरसत मिलते ही उन्होंने रसूख वाले माने जाने वाले शशि को निबटा डाला.आगे उन पर कोई और कार्यवाही भी होगी या नहीं, ये साफ़ नहीं है.मुख्यमंत्री के तेवरों और इन दिनों उनकी सख्ती को देखते हुए कुछ भी मुमकिन समझा जा रहा है.शशि से उनकी नाराजगी को इतने से समझा जा सकता है कि उनको हटाने के लिए सोमवार तक का भी इंतजार करना गवारा न किया.
आवास महकमे के अपर सचिव अतर सिंह को तत्काल घर से बुलाया गया और आदेश जारी कर दिया.CM इन दिनों जिस अंदाज में कार्य और Action पर उतरे हुए हैं, उससे नौकरशाही भी बेचैन और घबराई हुई है.कभी भी किसी पर उनकी कारस्तानियों पर गाज गिर सकती है.