मोदी मंत्रिपरिषद शपथ से पहले CM पुष्कर की BJP के जन्मदाताओं में शुमार मुरली मनोहर से शिष्टाचार मुलाकात:उत्तराखंड निवास का किया निरीक्षण:जुलाई में ही तैयार करने की हिदायत
पहाड़ी शैली वाला होगा चाणक्यपुरी में नया VVIP Guest House:मजदूरों संग खिंचवाई तस्वीरें:4 धाम यात्रा मार्ग पर भी बनेगा राज्य अतिथि गृह

Chetan Gurung
Sunday को होने वाले PM नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले CM पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में BJP के जन्मदाताओं में शुमार मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की.चाणक्यपुरी में निर्माण के अंतिम दौर में पहुंचे VVIP Guest House ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण कर अफसरों को जुलाई तक गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए तैयार करने के निर्देश दिए केन्द्रीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष गीतकार प्रसून जोशी और मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में ही गुलदस्ता दे के मुख्यमंत्री को उत्तराखंड की सभी 5 सीट BJP के जीते जाने पर बधाई दी.
नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही CM पुष्कर ने श्रमिकों संग फोटो खिंचवाई
———————————-
CM पुष्कर ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ BJP नेता जोशी को गुलदस्ता भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया.कल PM मोदी ने भी जोशी से संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद शिष्टाचार मुलाकात की थी.मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड निवास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान कार्यदायी संस्था को हिदायत दी कि अगले महीने निर्माण कार्य ख़त्म कर निवास भवन को सुपुर्द कर दें.
गीतकार प्रसून जोशी (ऊपर) और मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड की सभी 5 सीट BJP के जीतने पर CM पुष्कर सिंह धामी को गुलदस्ता दे के बधाई दी.
————————
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा मार्ग पर भी राज्य अतिथि गृह बनाने के निर्देश अफसरों को दिए। उत्तराखण्ड निवास का निर्माण उत्तराखंड की झलक लिए पहाड़ी शैली में किया गया है. CM ने निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड निवास के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत कर उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवा के उनको खुश और हैरान कर दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा भी मौजूद थे। सतपाल महाराज और प्रसून जोशी ने उत्तराखंड में BJP की जबरदस्त विजय और लोकसभा की सभी सीटें शानदार अंदाज में अपने खाते में करने के लिए मुख्यमंत्री को फूलों का गुच्छा सौंपा और बधाई दी.