उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

प्रवासी उत्तराखंडी असली Brand Ambassador-CM पुष्कर:देवभूमि की संस्कृति-डेमोग्राफी की हर कीमत पर रक्षा होगी

अतिक्रमण-राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने UP के गौतमबुद्धनगर (NOIDA) में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की तरफ से आयोजित 15वें उत्तराखंड महा कौथिग में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रहते हुए भी उत्तराखंडी समाज का अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और पहचान को जीवंत बनाए रखना अत्यंत प्रशंसनीय है। प्रवासी उत्तराखंडी राज्य की संस्कृति के असली Brand Ambassador हैं। वे राज्य से दूर रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे उत्तराखंड महाकौथिक लोक कला, लोक संगीत, पारंपरिक विरासत और पहाड़ी उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने का एक सशक्त मंच बन चुका है। ऐसे आयोजन न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से आए उत्तराखंडी भाई-बहनों को एक सूत्र में पिरोने का भी कार्य करते हैं।

PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जा रहा है। ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त किया जा रहा है। राज्य सरकार उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि केदारखंड और मानसखंड मंदिर क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण, हरिपुर कालसी में यमुनातीर्थ के पुनरुद्धार, हरिद्वार-ऋषिकेश और शारदा कॉरिडोर, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड, ऑल वेदर रोड, भारतमाला, पर्वतमाला और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना योजनाओं से राज्य के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद, दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, स्टेट मिलेट मिशन, फार्म मशीनरी बैंक, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, होम-स्टे, वेड इन उत्तराखंड और सौर स्वरोजगार योजना जैसी कई प्रभावी पहल की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और डेमोग्राफी की रक्षा के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। देवभूमि की पवित्रता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण तथा राष्ट्रविरोधी मानसिकता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button