
Chetan Gurung
खेलों के विकास के नाम पर शराब की हर बोतल से 1 रूपये का CESS (Surcharge) लिए जाने के बावजूद उसे Sports Development Head में न दिए जाने पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज खेल महकमे की Review बैठक में नाराजगी जताई और कहा कि भविष्य में सभी Out of Turn भर्तियाँ खेल विभाग में ही करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। वित्त महकमे की मंजूरी मिलते ही CM Champions Trophy के आयोजन का ऐलान भी किया।


मंत्री रेखा ने बैठक में कहा कि खेल विकास के लिए आबकारी महकमे के जरिये हर बोतल पर 1 रूपये लिया जा रहा है। ये पैसा खेल विकास निधि में आएगा तो खेलों और खिलाड़ियों का विकास होगा। उन्होंने महकमे के अफसरों को निर्देश दिए कि वे इस बाबत जरूरी कदम उठाएँ और सेस का पैसा न मिलने की वजह को जान के उसका हल कराएं।
विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में मंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण करने के संबंध में सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जल्द ही Land Transfer हो जाएगा। साल-2026 के शैक्षणिक सत्र से पहले खेल विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करने की कोशिश है। खेल विश्वविद्यालय में पदों के सृजन की कार्यवाही और इस संबंध में राज्यपाल के साथ बोर्ड बैठक आयोजित कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
खेल मंत्री ने चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों के लिए आगामी 3-4 माह का Budget Demand शासन को देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खेल विभाग अब पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न जॉब देने के लिए यह प्रस्ताव शासन को भेजेगा कि सभी या फिर अधिकांश पद खेल विभाग में ही सृजित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि इससे वे Competition में जा सकेंगे। भविष्य में वह खिलाड़ी प्रशिक्षक की भूमिका भी निभा सकेंगे। बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई आदि उपस्थित रहे।



