खबरदार!DM का फरमान कान खोल के सुन लें:मंजूरी से ज्यादा Road Cutting-खुदा छोडने-मानकों की अनदेखी पर FIR-मुकदमे-जब्ती होगी:बिजली लाइन, पेयजल,सीवरेज, गैस पाइपलाइन Work पर प्रशासन की QRT रखेगी पैनी नजर:खोदी गई सड़कों को सुबह होने से पहले समतल करना होगा
निर्माण कार्यों को सशर्त अनुमति: 10 नवम्बर के बाद ही होंगे कार्य:रात10 बजे से सुबह 6 बजे तक की ही मंजूरी:लेट लतीफी से लोग परेशान हुए तो बीह होगा Action:UPCL-GAIL-ADB-UUSDA की Sites Visit के लिए SDM को हिदायत

Chetan Gurung
जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सख्त हिदायत जारी की कि सड़कों पर Road Cutting और Mobile Towers लगाने के बाबत जारी शर्तों-मानकों की अनदेखी FIR-मुकदमे का सबब बन सकती है। प्रशासन की QRT इन कार्यों पर पैनी निगाह रखेगी।

Road Cutting-Mobile Towers की मंजूरी पर बुलाई गई बैठक में UPCL-GAIL-UUSDA-ADB के प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। रात10 बजे से सुबह 6 तक ही कार्य की अनुमति होगी। ये अनुमतियां 10 नवम्बर के बाद (राज्य स्थापना Silver Jubilee समारोह के बाद) ही जारी होंगी। कार्य समाप्ति के तुरन बाद सड़क को समतल कर चलने योग्य बनाना होगा।
बिजली लाइन, पेयजल,सीवरेज, गैस पाइपलाइन भूमिगत करने के लिए रात को सड़क खोदने की अनुमति दी जाने के साथ ही सभी कार्यों पर जिला प्रशासन की QRT पैनी नजर रहेगी। मानको का उल्लंघन तथा अनुमति से अधिक रोड कटिंग, सड़क को खुदा ही छोड़ दिया जाना,कार्यस्थल पर बैरिकेडिंग सुरक्षा के इंतजाम की अनदेखी जब्ती व मुकदमे को बुलावा दे सकते हैं। जिला प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।
DM ने निर्देश दिए कि संस्थानों से NoC और Cutting Charge के बाद ही अनुमति जारी की जाएगी। UPCL-अन्य एजेंसियों का पर्यवेक्षण-देखरेख ठीक न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने Supervision सुधारने पर बल दिया। निर्माण कार्यों की खुदाई के दौरान स्मार्ट सिटी के उपकरणों-कैमरों को नुकसान के मद्देनजर संस्थाओं को Smart City से भी NoC लेने के बाद ही मंजूरी देने पर सहमति बनी।
सविन ने SDM (न्याय) कुमकुम जोशी को UPCL-GAIL-ADB-UUSDA की Sites के निरीक्षण के निर्देश दिए। पेयजल निगम एवं अन्य समस्त कार्यदायी संस्थाओं को अन्य अहम निर्देश डंपिंग जोन की स्थति भी स्पष्ट करने के लिए दिए।पुराने कार्य पूर्ण करने के उपरान्त ही नए कार्यों की अनुमति दी जाएगी। बैठक में ACEO (Smart City Ltd) तीरथपाल सिंह, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।



