52 नगर निकायों में 115 Urban आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू:CM पुष्कर ने की शुरुआत:Street Vendors का Registration अभियान व अंगीकार 2.0 Launch:PM आवास योजना (शहरी) की 15,600 नई Units का लोकार्पण:फिर किया ऐलान,`युवाओं के लिए सिर झुका-खुद को मिटाने से कोई गुरेज नहीं’
अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 : रुद्रपुर प्रथम, पिथौरागढ़ द्वितीय, कोटद्वार तृतीय:मसूरी, डोईवाला व भीमताल को भी Award:नगर पंचायतों में लालकुआं प्रथम:छावनी परिषद में लैंसडौन प्रथम

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Urban Health & Wellness Centre) की शुरुआत करने के साथ ही फेरी व्यवसायियों (Street Vendors) के पंजीकरण का वृहत अभियान एवं अंगीकार 2.0 को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत BLC घटक से नव निर्मित 15 हजार 6 सौ आवासों का लोकार्पण भी किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री के हाथों रुद्रपुर नगर निगम को प्रथम, पिथौरागढ़ नगर निगम को द्वितीय तथा कोटद्वार नगर निगम को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया|
मसूरी नगर पालिका परिषद को प्रथम, डोईवाला नगर पालिका परिषद को द्वितीय तथा भीमताल को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। लालकुआं नगर पंचायत को प्रथम, गुलरभोज नगर पंचायत को द्वितीय तथा भिकियासैंण नगर पंचायत को तृतीय अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया |
छावनी परिषद श्रेणी में लैंसडौन को प्रथम, रानीखेत को द्वितीय तथा रुड़की छावनी परिषद को सम्मानित किया गया | मुख्यमंत्री ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । शहरी निकायों को 244 नए वाहन सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और आवास की दिशा में ठोस सुधार होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन पहलों से उत्तराखण्ड के नगर निकाय देश के लिए आदर्श प्रस्तुत करेंगे और स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य सरकार भी उत्तराखंड के विकास को एक नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। युवाओं के UKSSSC Exam नकल-Paper Leak मामले में हालिया आंदोलन के बाबत उन्होंने के बार फिर कहा कि वह “युवाओं के हित में सर झुका और खुद को मिटा भी सकते हैं। उनको इसमें कोई गुरेज नहीं”
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा, सविता कपूर, मेयर (देहरादून) सौरभ थपलियाल सहित विभिन्न नगर निकायों के मेयर, सचिव नितेश कुमार झा उपस्थित थे |