उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

PM मोदी खुद आ रहे कुदरत के जुल्म का अंदाज लेने:आपदा स्थलों का हवाई Survey करेंगे:CM पुष्कर संग देहरादून में करेंगे मदद के आकार पर मंथन:बढ़ी उम्मीदें

Chetan Gurung

कुदरत ने उत्तरकाशी समेत राज्य के तमाम पहाड़ी इलाकों और तराई में कहीं Land Slide तो कहीं बाढ़ की शक्ल में जो जुल्म ढाया उसका जायजा लेने 11 सितंबर (कल) को PM नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे। वह हेलीकाप्टर से Aerial Survey करेंगे। फिर देहरादून के जौली ग्रांट Airport पर CM पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदा के शिकार लोगों और राज्य सरकार की मदद के लिए उसके आकार पर मंथन करेंगे। आज मुख्यमंत्री पुष्कर ने प्रधानमंत्री की Visit के मद्देनजर Airport का आला अफसरों के साथ जायजा लिया। उम्मीद की जा रही है कि अपनी पसंदीदा धार्मिक-आध्यात्मिक हिमालयी राज्य की हर किस्म की मदद के लिए वह अपनी झोली खोल डालेंगे।

PM Narendra Modi visiting Uttarakhand tomorrow

—————–

PM मोदी आपदा का जायजा लेने के बाद अब तक के राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उत्तराखंड सरकार ने पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से 5700 करोड़ रूपये की मदद का प्रस्ताव अनुरोध के साथ भेजा है। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली और उसके आसपास पहले ऐसी आपदा आई कि गाँव ही साफ हो गया और कई जानें मलबे-गरदे में दब के चली गईं। बाद में और स्थानों पर भी छोटी-बड़ी सूरत में आपदाएँ आसमान से बहुत ज्यादा बारिश की शक्ल में कहर बरपाती रहीं। भू-स्खलन लगातार अभी भी हो रहे।

पौड़ी और बागेश्वर के साथ ही अन्य जिलों में भी कम-ज्यादा कुदरती संकट आती रही हैं। राज्य सरकार सीमित संसाधनों से जितना कर सकती थी, उतना कर रही। ये लेकिन नाकाफी साबित हो रहा। केंद्र सरकार को राज्य ने बड़ी और पर्याप्त मदद की गुहार का खत भेजा है। प्रधानमंत्रीआ रहे हैं तो उम्मीद का दामन उत्तराखंड का बहुत बड़ा हो गया है। इसकी वजह देवभूमि को ले के मोदी के विशेष लगाव और मदद के भाव को समझा जा रहा है।

उत्तराखंड को खास तौर पर पुष्कर राज में प्रधानमंत्री ने काफी नेमतें दी हैं। इस बार कितनी बड़ी मदद मोदी से मिलती है,ये इस पर निर्भर करेगा कि राज्य सरकार उनको कितना प्रभावित कर पाती है। साथ ही मोदी को आसमान से नुकसान कितना अधिक महसूस होता है। PM मोदी आएंगे तो मुमकिन है कि कुछ और भी सम सामयिक बातें-मुद्दों पर कुछ पूछ लें। ये सियासी और विकास योजना से मुताल्लिक कुछ भी हो सकता है। इसके लिए सरकार और मुख्यमंत्री ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखने का Home Work कर लिया है।

जौली ग्रांट Airport में भी मोदी के आगमन और बैठक की खातिर व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसको देखने के लिए CM पुष्कर आज मौके पर पहुंचे। खुद भी समीक्षा की। उनके साथ DGP दीपम सेठ, ADG (Intelligence) अजय प्रकाश अंशुमन,Commissioner (गढ़वाल) विनय शंकर पाण्डेय, SP मंजूनाथ TC,SSP अजय सिंह भी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button