नेपाल में सियासी हालात पर CM पुष्कर की अफसरों को सख्त हिदायतें:सीमा पर सुरक्षा पुख्ता करें:Social Media पर नजर रखें:सरहदी इलाकों में Checking अभियान चलाएं
Chetan Gurung
पड़ोसी मुल्क नेपाल में Gen-Z बगावत-क्रांति के साथ ही KP Oli सत्ता उखाड़ फेंके जाने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने आज VC के जरिये उत्तराखंड के नेपाल से सटे जिलों चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर और सशस्त्र सीमा बल (SSB)-पुलिस-प्रशासन के अफसरों को सख्त ताकीद की कि वे पड़ोसी देश में चल रहे सियासी हालात पर निरंतर पैनी नजर रखें और राज्य से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को और पुख्ता करें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएं। वहां किसी भी असामाजिक या उत्पाती तत्व की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। Social Media की निगरानी भी निरंतर की जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या उकसाने वाले कंटेंट पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों एवं SSB के साथ निरंतर संपर्क व समन्वय बनाकर कार्य करें। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों, स्थानीय ग्राम समितियों, पुलिस बल एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सामूहिक भागीदारी से निगरानी व्यवस्था को सशक्त बनाया जाए।
CM ने यह भी कहा कि सीमाओं से लगे प्रवेश मार्गों-सीमा पार से होने वाले आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। भारत सरकार की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के भी आदेश दिए। सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा चुनौतियों, सामुदायिक भागीदारी, खुफिया सूचना तंत्र की मजबूती तथा केंद्रीय एजेंसियों से तालमेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव (गृह) शैलेश बगौली, ADG मुरुगेशन, अजय प्रकाश अंशुमन, कुमाऊं के मंडलायुक्त दीपक रावत, कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, तथा चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के DMs-SSPs भी SSB अफसरों संग मौजूद थे।



