उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

उफ़्फ़!!ठगों ने Senior IAS अफसर R मीनाक्षी के नाम से फिर वसूली की कोशिश: अफसरों-लोगों से G Pay के जरिये पैसों की Demand:ऊर्जा-आवास के प्रमुख सचिव ने SSP से की शिकायत

Chetan Gurung

ठगों ने फर्जीवाड़ा कर उगाही की कारस्तानी के लिए Senior IAS-IPS अफसरों के नाम का इस्तेमाल करने को और आसान समझ लिया। किसी वक्त DGP के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले ठग इस बार उत्तराखंड के प्रमुख सचिव R मीनक्षी सुंदरम के नाम पर लोगों और अफसरों तक से वसूली करने की कोशिश कर रहे। खास पहलू ये है कि ठग पहले भी प्रमुख सचिव RMS के नाम से ऐसी ही कोशिश कर चुके हैं। तब भी पुलिस में शिकायत की गई थी।

प्रमुख सचिव (ऊर्जा, आवास एवं नियोजन) R मीनाक्षी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (देहरादून) अजय सिंह से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि कुछ अज्ञात लोग अपने Whatsapp number की Profile पर उनकी फोटो लगाकर कई व्यक्तियों/अधिकारियों से Google Pay के जरिये से पैसों की Demand कर रहे हैं। इसके लिए वे फोन Number-8974517706 का इस्तेमाल कर रहे हैं। शिकायत में इस Number की Screen Shot की Copy भी लगाई गई है।

प्रमुख सचिव के मुताबिक इस प्रकार के कृत्य से उनकी छवि खराब करने की प्रबल चेष्टा की जा रही है। पूर्व में भी उनके नाम से इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों से अनावश्यक मांग की गई थी। इसकी शिकायत भी उन्होंने पत्र (28 मार्च, 2024) के माध्यम से पुलिस में की थी। उन्होंने SSP से अपेक्षा की कि इस कृत्य में शामिल अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।

माना जा रहा है कि या तो ठग बेहद दुस्साहसी हैं जो DGP-प्रमुख सचिव के नाम का सहारा ले के अफसरों से ही पैसे वसूलने का जिगर दिखा रहे। या फिर उनको Government System का कतई अंदाज नहीं है। ऐसा होता तो वे इतना बड़ा दुस्साहस न कर पाते। इस बात पर भी हैरानी जताई जा रही है कि एक बार पहले भी प्रमुख सचिव को बदनाम करने और लोगों को ठगने की कोशिश की शिकायत होने के बावजूद पुलिस मुलजिमों तक नहीं पहुँच पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button