
Chetan Gurung
केदारनाथ के करीब गौरीकुंड में आज हेलीकाप्टर हादसे में Pilot समेत 7 लोगों की मृत्यु के बाद Trans Bharat Aviation के VT-TBC) के Pilot Capt. योगेश ग्रेवाल और VT-TBF के Pilot Capt.जितेंद्र हरजाई के License 6 महीने के लिए Suspend कर दिए गए। हादसे का शिकार हेली Aryan Aviation का था। Aryan Heli company की उड़ान पर पहले ही रोक लगा दी गई थी।
सरकार ने फिलहाल Charter और Shuttle helicopter उड़ान को भी 15 और 16 जून तक के लिए रोक दिया है। UCADA को सभी हेली Operators के साथ समीक्षा बैठक कर हादसों को रोकने के निर्देश CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं। PSD ने DGCA के निर्देशों और Guide Lines का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए।
UCADA को मुख्यमंत्री ने Dedicated Command and Control Room स्थापित करने और इसके जरिये Real Time Operation को Monitor करने और जोखिम को खत्म करने के भी निर्देश दिए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने DGCA को ताकीद की है कि सक्षम और काबिल अफसरों को ही हेलीकाप्टर उड़ान से जुड़े कार्यों की निगरानी का जिम्मा सौंपे।
ये भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी Heli Operator Weather Protocol का उल्लंघन Flights के लिए न करें। Flying Discipline सुनिश्चित किया जाए। आज मुख्यमंत्री ने Heli Operations और Safety को ले के खुद बैठक ले के अफसरों को Warning दी कि किसी भी किस्म की लापरवाही बरतने पर दोषी के खिलाफ कठोर Action लिया जाएगा।
आज हादसे का शिकार होने से पहले Aryan Aviation के हेली (VT-BKA) ने सुबह 5.10 बजे गुप्तकाशी से Take Off किया था। 5.18 बजे इसने केदारनाथ हेलीपैड पर Land किया था। फिर 5.19 बजे यानि एक मिनट बाद ही इसने गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। अनुमान है कि ये 5.30 बजे से 5.45 बजे के आसपास हादसे का शिकार हुआ। खराब मौसम को इसके लिए जिम्मेदार समझा जा रहा है। Aryan Aviation की हेली उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।