
Chetan Gurung
गाहे-बगाहे सुर्खियां बटोरते रहने के लिए चर्चित और कोटद्वार-भाबर को जोड़ने वाले मालन पुल के पुनर्निर्माण कार्यों का आज CM पुष्कर सिंह धामी ने 6 अन्य योजनाओं के साथ Virtually लोकार्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की सूरत को वह केंद्र सरकार की मदद से बदलने के लिए संकल्पबद्ध हैं। यहाँ कई कार्य चल रहे और कई शुरू होने वाले हैं। इससे ये शहर न सिर्फ चमक उठेगा बल्कि यहाँ की अर्थ व्यवस्था पर भी जोरदार असर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को पौड़ी के कोटद्वार में चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग पर निर्मित मालन पुल के सुरक्षात्मक कार्य समेत अन्य निर्माण कार्यों का के लोकार्पण के दौरान कहा कि मालन सेतु का पुनर्निर्माण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसके फिर से शुरू होने से कोटद्वार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है।
PSD ने कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है। यहाँ नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 135 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। 691 करोड़ रूपये की लागत से कोटद्वार में 4 लेन बाईपास और कोटद्वार-नजीबाबाद डबल लेन सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है। कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर सड़क को भी अब डबल लेन में अपग्रेड किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। सिद्धबली-कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन सेवा भी शुरू हो चुकी है। कोटद्वार में अस्पताल और बस स्टैंड टर्मिनल का भी निर्माण प्रगति पर है। कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिये लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरित कर दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार में मुख्यमंत्री के सहयोग से लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त मालन पुल का कार्य भी तेजी से पूरा किया गया है। इस अवसर पर नगर निगम कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान उपस्थित थे।