उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

CM पुष्कर का DMs को फरमान,`4 धाम यात्रा में सुरक्षा बंदोबस्त एकदम पुख्ता हों-तीर्थयात्रियों से अधिक वसूली न हों-10 Crs तक के Tendor Locals को ही दें’

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज DMs को Virtual Meeting के दौरान सख्त लहजे में फरमान सुनाया कि 4 धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों का सुरक्षा बंदोबस्त एकदम पुख्ता होनी चाहिए। Fake News पर अंकुश कड़ाई से लगाई जाए। 10 करोड़ रूपये तक के टेंडर स्थानीय लोगों को ही देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। जिलाधिकारी नियमित रूप से जानकारियाँ विभिन्न माध्यमों से साझा करें।  किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर कार्रवाई की जाए। ठेली, फड़ और झुग्गी झोपडियों में रहने वालों का भी सत्यापन किया जाए।

PSD ने निर्देश दिए कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली के कनेक्शन आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज अपात्रों को देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी सत्यापन के लिए लगाई जाए। वनाग्नि के लिए दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई में कोताही न बरतें। डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने अस्पताओं में बिजली की रोस्टिंग न करने और गर्मियों में प्रदेश में बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति रखने के निर्देश भी जारी किए। पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करेने और कैंची धाम वार्षिकोत्सव के दृष्टिगत भी सड़कों को दुरुस्त करने और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

CM ने जिलाधिकारियों को समय-समय पर कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने-बहुद्देशीय शिविरों, तहसील दिवस और BDC की बैठकें नियमित रूप से करने की हिदायत दी। स्मार्ट मीटर की प्रगति की नियमित निगरानी पर बल दिया। विद्युत बिल की शिकायतों को गंभीरता से लेने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपये तक के टेंडर स्थानीय ठेकेदारों को ही देना सुनिश्चित करने और उद्योगों से जुड़े लोगों के साथ नियमित संवाद रखने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने पर बल दिया। चार धाम यात्रा के सीजन में यातायात प्रबंधन और सड़कों की  स्थिति ठीक रखने पर भी बल दिया। चार धाम यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चर के स्थानीय संचालकों को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा।

चार धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं से अधिक वसूली रोकने के लिए रेट लिस्ट चेक करते रहने के निर्देश भी DMs को CM ने दिए। बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुदंरम,ADGP अजय प्रकाश अंशुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, वर्चुअल माध्यम से कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत एवं सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button