उत्तराखंड रजत जयंती समारोह!राज्यपाल गुरमीत ने की Drugs-नशे से दूर रहने की अपील::CM पुष्कर ने अहम ऐलानों की लगाईं झड़ी:CDS जनरल अनिल चौहान को उत्तराखंड गौरव Award:पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक
National Games के Medal विजेताओं को दुगुनी Prize Money:महिला-युवा नीति आएगी
Chetan Gurung
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वें साल में प्रवेश पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने युवाओं से Drugs-नशे से दूर रहने की अपील की.CM पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कई अहम घोषणाएं करते हुए कहा कि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर दुगुनी पुरस्कार राशि दी जाएगी.महिला और युवा नीति लागू की जाएगी.भराड़ी सैण में भी स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली.47 उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित भी किया.
शनिवार को पुलिस लाईन में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने रैतिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ एवं ‘पुलिस पदक’ प्राप्त पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिये सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की पत्रिका ‘‘संकल्प सतत विकास का’’ एवं ‘‘उत्तराखण्ड पुलिस पत्रिका-2024’’ का विमोचन किया। समारोह में इस वर्ष का उत्तराखण्ड गौरव सम्मान भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, लोक गायक प्रीतम भर्तवाण, आध्यात्मिक गुरु माता मंगला, अभिनेता हेमंत पांडेय और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेश कुड़ियाल को दिया गया।
परेड की सलामी लेते CM Pushkar Singh Dhami-CS Radha Raturi-DGP Abhinav Kumar
———————————
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार-2024 के महानुभावों को सम्मानित किया। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन से जुड़े सभी ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार के नशे और ड्रग्स की आदतों से दूर रखने का प्रयास करना होगा। इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस को समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर पहल करनी होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की दुर्गम भौगोलिक स्थिति के कारण यहां लोगों को जन-सुविधाएं देने के लिए टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट की सेवाएं बढ़ाना बहुत जरूरी है।हम राज्य स्थापना के बाद अपने 24 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। हमें नए संकल्पों के साथ उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पूरे उत्साह, ऊर्जा और सामर्थ्य से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है।
समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’,मंत्री गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, विधायक बंशीधर भगत, विधायक खजान दास, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी –अभिनव कुमार भी मौजूद थे.भराड़ीसैण में भी मुख्यमंत्री ने दोपहर को भव्य समारोह में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली.सुबह उन्होंने कचहरी परिसर में उत्तराखंड आन्दोलन के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की.
भराड़ीसैण में परेड की सलामी लेते CM पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड आन्दोलन के शहीदों को देहरादून में श्रद्धांजली अर्पित की
—————————————-
देहरादून में मुख्य समारोह में CM पुष्कर ने अहम ऐलानों की झड़ी लगाईं.उन्होंने जनवरी-फरवरी-25 में उत्तराखंड में होने वाले National Games में Gold-Silver-Bronze मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तय Award राशि के बराबर ही सरकार की तरफ से Extra पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया.वर्ष-2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में सड़क पहुँचाने-सड़क हादसों को रोकने के लिए ठोस नीति बनाने-आपदा में मार्ग एवं पुलों के बह जाने की दशा में यातायात को तुरन्त सुचारू करने के लिए वैली ब्रिज स्थापित करने-महिला नीति को जल्द अधिसूचित करने-युवा नीति का गठन करने का ऐलान किया.
उत्तराखण्ड से बाहर देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए हर साल नवंबर में ’’राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’’ आयोजित करने और हर साल जनवरी में विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए `अन्तराष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी दिवस’ के आयोजन का ऐलान भी किया.सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कान्ट्रैक्टर एवं अभियन्ताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित करने-मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता योजना शुरू करने-50 एवं उससे अधिक जनसंख्या वाले सभी गाँवों को साल-2030 तक सड़क मार्ग से जोड़ने की घोषणा भी की।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस शुभकामनाएं देने के साथ ही अल्मोड़ा बस दुर्घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद करते हुए कहा कि अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में ही उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना का सपना साकार हुआ। अब उत्तराखण्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का एक अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के जरिए शीघ्र ही पहाड़ में रेल पहुंचने का सपना साकार होने जा रहा है। विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करने के साथ ही एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर का निर्माण भी किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर के खुरपिया में शीघ्र ही इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित होने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कई कठोर एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। UCC कानून पास किया गया. देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण रोधी कानून के साथ ही दंगा रोधी कानून लागू किया जा चुका है। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर प्रदेश भर में 5000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का कार्य किया है। सरकारी नौकरियों में राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत एवं महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करने का ऐतिहासिक कार्य भी किया है। राज्य में एक सख्त भू कानून लाकर राज्य के मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने जा रही है।
CM ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में सतत् विकास के लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखण्ड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एचीवर्स तथा स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है। एक वर्ष के भीतर बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज से प्रारंभ होने जा रहा राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दृष्टि से ऐतिहासिक वर्ष साबित होने जा रहा है।