उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

ऐसे DM चाहिए!6 चौराहों पर जुलूस-प्रदर्शन Ban:बिना मंजूरी सड़क खोदी तो सीधे FIR:पहले मलबा फेंकने की जगह ढूंढेंगे फिर निर्माण होगा शुरू:नगर निगम अफसरों को सविन बंसल ने सुबह 5 बजे Call कर अपने साथ दौड़ाया:मौके पर निरीक्षण को पहुंचे:कूड़ा उठाने के बजाए गैरेज पर खड़ी पाई गाड़ियाँ:3 जिम्मेदार कम्पनियों पर ठोंके 1.8 लाख रूपये का जुर्माना

Chetan Gurung

DM सविन बंसल लगातार खुद को अलग साबित करने में जुटे हैं.सख्त कार्रवाइयों के लिए छाप छोड़ चुके इस Collector ने अब लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए शहर के 6 प्रमुख और बेहद व्यस्त चौराहें पर धरना प्रदर्शन,जुलूस,शोभायात्रा,रैली को सख्ती से प्रतिबन्धित कर दिया। ये भी आदेश सुनाया कि जो भी कम्पनी-महकमा या ठेकेदार किसी भी कार्य के लिए Road Cutting से पहले मंजूरी नहीं लेते हैं, तो उनके खिलाफ सीधे FIR दर्ज की जाएगी.उन्होंने दशहरा के बावजूद सुबह-सुबह 5 बजे नगर निगम के अफसरों के सेल फोन पर Call कर उनको उठाया और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों और कामकाज को जांचने कंपनियों के गैरेज जा धमके.तमाम गाड़ियाँ सुबह 6 बजे तक भी खड़ी मिलने पर उन्होंने 3 सम्बंधित कम्पनियों पर 1.8 लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया.

CM पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी का जिम्मा सौंपने के साथ ही सविन से उम्मीद लगाई थी कि वह राजधानी की बहाली को दूर करने के लिए ठोस कदम और कार्रवाइयों को अंजाम दे के अवाम को राहत देंगे.सरकार की प्रतिष्ठा को मजबूती देंगे.सरकार के मुखिया की छत्रछाया में सविन अपने Action से वाकई Media में बाखूबी छाए हुए हैं.सालों बाद कोई DM ऐसा आया जो पुलिस को भी SSP को विश्वास में ले के अपने हिसाब से दौड़ा रहा है.उन्होंने गढ़ी और डाकरा कैंट में अवैध निर्माण-अवैध व्यवसायिक गतिविधियों-अतिक्रमण पर भी सीधे प्रहार कर दिखाया.दिवाली के बाद इन सभी पर ध्वस्तीकरण और कानून सम्मत कार्रवाई की Warning उन्होंने दी है.

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ मंथन कर चौराहों पर प्रदर्शन-जुलूस के रोक पर फैसला लिया है.घण्टाघर, गांधी पार्क, एस्लेहॉल चौक, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, बुद्धा चौक पर प्रतिबन्ध के आदेश जारी कर दिए गए। सचिवालय कूच के लिए जुलूस अब परेड ग्राउण्ड परिसर के बाहर Doonga House के करीब इकठ्ठा हो के कनक चौक होते हुए पैसिफिक तिराहा से आगे आयकर तिराहे तक जा सकेगा. परेड ग्राउण्ड से राजभवन-CM आवास कूच जुलूस पैसिफिक तिराहे पर रोक दिए जाएँगे। पारम्परिक शोभा यात्राओं-धार्मिक जुसूसों के लिए विशेष परिस्थितियों में समय, मार्ग व संख्या का भी निर्धारण होगा.

————-

सविन ने शनिवार को दशहरा की छुट्टी की परवाह किए बिना अफसरों को नसीहत दी कि वे निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व मलबा फेंकने की जगह-Work Time and Period की पहले ही जानकारी देंगे.अपनी मर्जी से कहीं भी मलबा अब नहीं फेंक सकेंगे.न ही सड़क के लिए भी बेमियादी खुदाई चलती रहेगी.निर्माण प्रोजेक्ट्स के लिए सड़क कटिंग की अनुमति के लिए आधी-अधूरी तैयारी से आने वाले विभागों को DM ने कम के डांटा और लगे हाथों अल्टीमेटम दिया कि बिना अनुमति तथा अनुमति से अधिक सड़क खुवाई करने पर अपराधिक  कार्यवाही का सामना करेंगे.जो विभाग तैयारी के साथ नहीं आए थे, उनके कार्य रोक दिए. ये भी चेताया कि वह मौके पर ही निर्णय दे देंगे.

ऋषिपर्णा सभागार में सम्बन्धित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक में सविन के तेवर बेहद कठोर नजर आए.उन्होंने कहा कि खोदी गई सड़क को समय से पूरा नहीं किया जाता है.न ही भरा जाता है.इससे लोग परेशान होते हैं.बड़ी दुर्घटना की आशंका रहती है.आधी-अधूरी तैयारी से आए पेयजल निगम, UPCL,UUSDA  के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं ने जिलाधिकारी की कस के फटकार सही। उनको रोड कटिंग से पहले सड़क मरम्मत का खर्च जमा करने के निर्देश दिए गए.बार-बार एक ही सड़क की खुदाई से बचने के लिए महकमों को आपसी तालमेल से निर्माण कार्य करने को भी कहा.व्यस्ततम सड़कों पर रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही कार्य करने का प्रतिबन्ध भी लगा दिया.रोड कटिंग वाले स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम भी करने होंगे.


DM सविन ने सुबह 5 बजे ही जब अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त के फोन पर घंटी दी तो वे भी हड़बड़ा उठे.उनको ले के वह शहर का कूड़ा उठाने के कार्यों को देखने निकले.ये भी तय हुआ कि रोजाना सुबह की चाय Inspection Point पर होगी.जिले के Boss का फोन आते ही सभी अफसर उनके पास सर्वे चौक पहुँच गए.DM सुबह 6 बजे गार्बेज प्वाइंट  एवं वर्कशॉप पर पंहुच गए थे. 32 कूड़ा वाहन तब तक खड़े ही पाए गए.उनको Door to Door कूड़ा उठाने के लिए तब तक निकल चुका होना चाहिए था.सविन ने इस पर बेहद नाराजगी प्रकट करने के साथ ही 3 ठेकेदार कम्पनियों पर Total-1,80000 रूपये का दंड ठोंका.

 

 

 

 

 

.

—–

 

 

.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button