पत्रकारों के लिए Corpus Fund 5 करोड़ रूपये से बढ़ के 10 करोड़ होगा:फिल्मकारों को शूटिंग के लिए मदद दी जाएगी:CM पुष्कर ने दी हिदायत:सरकारी योजनाओं के प्रचार को मजबूत किया जाएगा सूचना तंत्र
तहसील के पत्रकारों को भी मान्यता पर सैद्धांतिक फैसला:Social Media का अधिक से अधिक इस्तेमाल करेगी सरकार
Chetan Gurung
पत्रकारों की मदद और पेंशन के लिए बने Corpus Fund को 5 करोड़ रूपये से बढ़ा के 10 करोड़ रूपये करने का आज CM पुष्कर सिंह धामी ने हिदायत जारी की.उन्होंने सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए सूचना तंत्र को आधुनिक तकनीक के सहारे मजबूत करने के निर्देश दिए.Social Media और You Tube का अधिक इस्तेमाल करने की हिदायत भी जारी की.
CM Pushkar Singh Dhami-पत्रकारों-फिल्मकारों का ख़ास ख्याल
—————————-
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए सूचना विभाग ई-फाइलिंग प्रणाली का पूरी तरह इस्तेमाल करें. सूचना तंत्र राज्य के पर्वतीय हिस्सों में भी मजबूत हो। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया जाए।
रिंग रोड स्थित सूचना भवन में सूचना विभाग की लगभग 5 घण्टे की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पत्रकार कल्याण कोष के लिए कॉर्पस फंड को बढ़ाकर 10 करोड़ रूपये किया जाएगा.पत्रकारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के लिए परीक्षण करने के निर्देश दिए। तहसील स्तर तक के पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिए भी व्यवस्था बनाई जाए। मीडिया और विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों को सरल भाषा में सरकार के कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी जाए।
CM ने ये भी ताकीद की कि योजनाओं और कार्यों की Success Story को नियमित तौर पर प्रकाशित कराएं। सचिव (सूचना) प्रत्येक 15 दिनों में विभाग की समीक्षा करें। विकास पुस्तिका डिजिटल रूप में भी प्रस्तुत की जाए। फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग के लिए प्रोत्साहित करें.उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला सूचना अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि जिलों में मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। जिलाधिकारी और अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों से निरंतर समन्वय रखें.आधुनिक तकनीक पर विशेष बल दिया जाए। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने Progress Report पेश की.बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ, उपाध्यक्ष (अवस्थापना अनुश्रवण परिषद) विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सूचना शैलेश बगोली और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.