उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

कांवड़ मेले पर CM पुष्कर की अफसरों को खरी-खरी,`न अव्यवस्था हो न ही लोगों को आने-जाने में दिक्कत’

कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी:हरिद्वार में मेला तैयारियों की समीक्षा

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में अफसरों को साफ़-साफ़ लफ्जों में ताकीद की कि न तो कांवड़ मेले के दौरान अव्यवस्था होनी चाहिए न ही स्थानीय लोगों को आने-जाने में किसी किस्म की दिक्कत का सामना करना पड़े.उन्होंने मेले की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही इसको जल्द पूरा करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के हर वर्ष आयोजन के मद्देनजर स्थाई प्रकृति के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। दीर्घकालीन विकास की कार्य योजनाओं को कार्य संस्कृति में शामिल करें.शिव भक्त कावड़ियों के स्वागत में हेली से पुष्प वर्षा की व्यवस्था की जाए। हर किस्म की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयार रहे। संपूर्ण यात्रा मार्ग पर पुलिस बलों की तैनाती की जाए.विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करें. अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करें। अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन एवं CCTV कैमरों से भी नियमित निगरानी रखें.

उन्होंने बाईपास और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी साइन बोर्ड के माध्यम से देने औरपड़ोसी राज्यों से भी समन्वय स्थापित करने,कावड़ यात्रा मार्ग पर शौचालयों, स्नान घरों,  स्वच्छ पेयजल, यात्री शेड, लाईट, मेडिकल सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग एवं हरिद्वार क्षेत्र में स्थित होटलों-ढाबों में भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए अभियान चलाया जाए. होटलों और ढाबों में रेट लिस्ट लगवाए जाएं.मेला क्षेत्र में किसी तरह का अतिक्रमण न हो। स्थानीय लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. सड़कों पर यातायात प्रभावित न हो. यातायात प्रबंधन के लिये बेहतर रूट प्लान बनाया जाए। पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा में भी विशेष वेरिफिकेशन ड्राइव चलाए जाए। पहचान छुपा कर आने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें. सुपरविजन के लिए विशेष मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां भी की जाए। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कावड़ मेला अवधि 22 जुलाई से 2 अगस्त तक है। इस वर्ष 5.5 करोड़ कावड़ियों के हरिद्वार आने की संभावना है। कांवड यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. 14 सुपर जोन, 36 जोन एवं 130 सेक्टर बनाए गए हैं। 5 नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है।

वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिलाधिकारी (देहरादून) सोनिका, रूद्रप्रयाग और पौड़ी ने जिले स्तर पर की गई तैयारी के संबंध में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दी.इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, ममता राकेश, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई, DGP अभिनव कुमार मौजूद थे.

सचिव शैलेश बगोली,  नितेश कुमार झा,  सचिन कुर्वे, विनोद कुमार सुमन, डॉ. आर राजेश कुमार, कमिश्नर (गढ़वाल) विनय शंकर पाण्डेय, ADGP अजय प्रकाश अंशुमान, IGP (गढ़वाल) केएस नगन्याल, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान,  महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी, SSP (हरिद्वार) प्रमेन्द्र डोभाल भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button