www.chetangurung.in
Graphic Era University के उत्तरांगम-24 में अरविन्द राणा और हरप्रीत कौर के डिजाइन हारमोनिक ह्यज ने अपनी कृति और सृजन प्रतिभा से लोगों के दिल को जीतने के साथ ही Best Designer का ताज भी जीता.
उत्तरांगम में युवा डिजाइनरों ने अपनी प्रतिभा को प्रभावशाली ढंग से बेहद खूबसूरत अंदाज में डिजाइन के तौर पर पेश किया.उन्होंने एक से बढ़कर कर एक परिधानों का स्मार्ट और सुंदर मॉडल के जरिये Ramp पर प्रदर्शन कर फैशन शो में चार चांद लगा दिए।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग वर्गों में खिताब अपने नाम किए। बेस्ट कलेक्शन का खिताब इशिता मित्तल-रूचि धीमान ने जीता. बेस्ट प्रजेण्टेशन में तान्या राणा ने सर्वश्रेष्ठ साबित हुई। Best Female Model श्वेता शर्मा और Best Male Model आर्यन सुखेजा ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। बेस्ट इन्टीग्रेटेड प्रोजेक्ट में सामत्व जीता। स्लो फैशन वर्सेज फास्ट फैशन की श्रेणी में प्रिया अग्रवाल, पूर्वा कापरी, नन्दनी गुप्ता, खुशी टारगी, कंचन रावत, वंशिका, निधी बुटोला, सेजल राणा, सेहरिष, स्मृति भट्ट ने बाजी मारी।
फैशन शो को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन डिपार्टमेण्ट ने सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर में किया। फैशन शो में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डा. दुर्गेश पंत, कुलपति डा. संजय जसोला, प्रो वाईस चांसलर प्रो.R ग्वारी मौजूद रहे.
HoD अमृत दास, बाजार इण्डिया के जोनल हेड नीरज कुमार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइन नई दिल्ली की डा. कुसुम चोपड़ा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की शशि चैधरी, फैशन डिजाइनर खुशी चैहान, शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।