उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

उत्तराखंड को Aviation Promotion में Best State का Award:CM पुष्कर ने कहा,`ये हमारी प्रतिबद्धता का नतीजा:पहाड़ में Tourism-Health Sector को हवाई सेवाओं के जरिये मजबूती’-पलायन पर भी अंकुश

Chetan Gurung

विमानन सेवाओं की दुनिया में बहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय विमानन सम्मेलन एवं प्रदर्शनी `Wings India-2026’ में “Best State for Promotion of Aviation Ecosystem” अवार्ड दिया गया। ACEO (UCADA) संजय टोलिया ने हैदराबाद में आयोजित सम्मेलन में राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड स्वीकार किया।

बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड को ये Trophy प्रदान की। इस अवसर पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सचिव सचिन कुर्वे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष चौहान तथा हेड ऑफ ऑपरेशंस कैप्टन अमित शर्मा उपस्थित रहे।

Wings India 2026 में देश-विदेश के नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, निवेशक और विमानन क्षेत्र से जुड़े हितधारक भाग लेते हैं। इस मंच पर उत्तराखंड को ये अवार्ड मिलना अहम उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

CM पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर कहा कि “यह पुरस्कार उत्तराखंड की समग्र विमानन नीति, बेहतर प्रशासनिक समन्वय और प्रदेश में हवाई संपर्क को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों को हवाई सेवाओं से जोड़ना हमारी प्राथमिकता रही है।”

उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिला है। आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड विमानन सेवाओं में लगातार आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर राज्य में विमान सेवाओं को व्यापक शक्ल देने और पूरे देश तथा विदेशों से हवाई संपर्क कायम करने के हक में हैं। वह खुद इस बाबत लगातार समीक्षाएं करते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button