अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

प्रेरक संदेश::काम वही करें, जो पसंद हो,कामयाबी शर्तिया मिलेगी-Graphic Era प्रमुख डॉ कमल घनशाला:कहा-जिंदगी में कभी हार न मानें-नाकामयाबियों से सीख के फिर उठें

Chetan Gurung

सामान्य जिंदगी से कामयाबी के शिखर पर पहुंचे Graphic Era Group of Institutions के Chairman डा. कमल घनशाला ने Students को जीवन में सफल होने का मूल मंत्र सौंपते हुए कहा कि Career चुनते समय इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि वह अपनी पसंद का हो। इंसान को मनपसंद काम करना बोझ नहिल लगता है। वह उसको Enjoy करता है। पूरे मन से काम करता है। जो उसके Success की Guarantee बनती है।

आज Graphic Era Deemed University और Graphic Era Hill University के Joint Session में डॉ कमल घनशाला Students को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सबक और प्रेरणा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन सिर्फ सवालों का नाम नहीं है। ये आगे बढ़ने की एक सुंदर यात्रा है। हर छात्र को अपने आप से यह जरूर पूछना चाहिए कि वह वास्तव में क्या करना चाहता है। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जो व्यक्ति अपने हौसले पर भरोसा रखता है। वही मुश्किल समय से निकलकर आगे बढ़ता है। आज के दौर में सफलता केवल बड़े पद या पैसों से नहीं, बल्कि उस काम से मिलती है जिसे हम मन से करते हैं और जिसमें हमें खुशी मिलती है।

GEGI प्रमुख ने कहा कि नौकरी व्यक्ति को स्थिरता देती है। कारोबार लेकिन विकास और विस्तार का अवसर देता है। व्यवसाय में कठिनाइयाँ और असफलताएँ आती हैं। व्यक्ति गिरकर फिर से उठना सीख ले, तो सफलता निश्चित है। याद रखने कि Manufacturing Industry भविष्य का क्षेत्र है। भारत में इस क्षेत्र में अभी अपार संभावनाएँ हैं। शोध और नवाचार को पर्याप्त प्रोत्साहन नहीं मिलता, क्योंकि हम असफलता से डरते हैं। हमें असफलता को स्वीकार करना चाहिए। उससे सीखकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में करियर के अवसर हैं। Artificial Intelligence का बुनियादी ज्ञान  आवश्यक हो गया है। ये फिक्र की बात है कि देश अच्छे इंजीनियरों को रोक नहीं पा रहा है। प्रतिभाशाली युवा विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। अपने जीवन से जुड़े अनुभव और संघर्षों को भी पेश किया।

डा. घनशाला ने इस मौके पर अपना Signature गाना `रुक जाना नहीं-तू कभी हार के’ की पंक्तियाँ गुनगुनाईं। इस अवसर पर कुलपति डा. नरपिंदर सिंह,प्रो वाइस चांसलर डा. संतोष S सर्राफ, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा मौजूद रहे। संचालन साहिब सबलोक ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button