
Chetan Gurung
Republic Day पर प्रमुख निजी विवि Graphic Era समूह के Chief डॉ कमल घनशाला ने ऐलान किया कि उत्तराखंड के गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले Students को उनका विवि इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कोर्स और होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग मुफ्त देगा। 77वें गणतंत्र दिवस परेड और समारोह में Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ घनशाला ने कहा कि इससे उत्तराखंड के अभावग्रस्त लेकिन प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलेगा।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने और NCC व NSS की परेड की सलामी लेने के बाद डॉ कमल घनशाला ने कहा कि साल-1947 तक भारत को विश्व में सबसे अग्रणी बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करने के लिए हमें निर्माण क्षेत्र में सबसे आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में सतत शोध करने, नये शोधों को व्यवसायिक उपयोग में लाने पर ज़ोर देना होगा। देश को सर्विस सेक्टर की तरह मैन्युफैक्चरिंग और कृषि आधुनिकीकरण के क्षेत्र में भी सबसे आगे लाने के लिए कार्य करने हैं। उत्तराखंड के काफी युवा किसी ट्रेनिंग के बगैर होटल उद्योग में जाते हैं। इसलिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए नीचे से शुरुआत करनी पड़ती है। ग्राफिक एरा ने ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनका भविष्य संवारने और उन्हें आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तराखंड के गरीब परिवारों के युवाओं को देहरादून और हल्द्वानी में निशुल्क होटल मैनेजमेंट का एक वर्ष का कोर्स कराया जाएगा। इसमें इंडस्ट्री की ट्रेनिंग भी होगी। इसके साथ ही गरीब परिवारों के बच्चों को देहरादून और भीमताल में यूनिवर्सिटी निशुल्क इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करायेगी।
डॉ घनशाला ने कहा कि इसका लाभ उठाकर वे बच्चे आगे बढ़ेंगे जो आर्थिक कारणों से उच्च स्तरीय तकनीकी व प्रोफेशनल शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बेहतरीन परेड के लिए एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों को दो लाख पचास हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की। कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।



