Dy Commandant General (Home Guard) अमिताभ श्रीवास्तव Uniform घोटाले में Suspend:CM पुष्कर का War against Corruption में एक और बड़ा Action:3.2 Cr का सौदा होना था:Commandant General PVK ने शक होने पर कराई थी जांच
मुख्यमंत्री पुष्कर के तेवरों से बाकी बदनाम महकमों में भी खलबली और खौफ पसरा

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने Uniform खरीद में घोटाला पाए जाने पर Commandant General PVK प्रसाद की सिफ़ारिश पर Home Guard और नागरिक सुरक्षा विभाग के Dy Commandant General तथा मूल Cadre के Senior Most Officer अमिताभ श्रीवास्तव को Suspend कर दिया। वह महकमे के मंत्री भी हैं। शासन अब दागी अफसर को Charge sheet देने की तैयारी कर रहा है। अमिताभ Social Media में भी बेहद Active रहते हैं। अक्सर वह फिल्मी गानों के Videos Upload करते हैं।

CM Pushkar Singh Dhami-कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा
——————–

Uniform Scam’s Main accused Dy Commandant General Amitabh Sriwastava
————–
मुख्यमंत्री पुष्कर ने घोटाले की शासन स्तर पर भी जांच के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। ये मामला वित्तीय वर्ष (2024-25) और (2025-26) के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है। सौदे में गड़बड़ी और घोटाले की गंध को खुद IPS और HoD PVK ने खुद महसूस किया था। उन्होंने शक होने पर खुद हर सामान (Uniform-लाठी और अन्य) के बाजार भाव मालूम किए तो उनका माथा ठनका। हर वस्तु की प्रस्तावित कीमत तकरीबन बाजार भाव से 3 गुणा अधिक थी।

Commandant General and IPS PVK प्रसाद ने घोटाले को सौदे से पहले पकड़ा
—————
इस पर उन्होंने महकमे के स्तर पर जांच बैठा दी। जांच रिपोर्ट में धांधली का खुलासा हुआ। इसके बाद CG (DGP दीपम सेठ के Batchmate) PVK ने शासन को आरोपी Dy CG (समकक्ष DIG) अमिताभ के खिलाफ कार्रवाई की सिफ़ारिश कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक इसमें सेवा से बर्खास्त करने और जरूरत पड़ने पर Recovery की संस्तुती शामिल है। सचिव (Home) शैलेश बगौली ने इस मामले की रिपोर्ट महकमे के मंत्री और CM पुष्कर को दी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से दागी को मुअत्तल करने के निर्देश दिए। Uniform खरीद को फिलहाल रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। अनियमितता या भ्रष्टाचार में दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुष्कर राज में तमाम छोटे-बड़े अफसर और कर्मचारी भ्रष्टाचार में लगातार रंगे हाथों पकड़ के या फिर जांच में दोषी मिलने पर सींखचों के पीछे भेजे जा रहे या फिर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही।
HG में आज तक इतने बड़े किसी अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। CG प्रसाद के बाद अमिताभ ही महकमे के Number-2 थे। मुख्यमंत्री के सख्त कदम से महकमे के साथ ही अन्य महकमों के भी भ्रष्ट अफसरों-कर्मचारियों में खौफ और खलबली का आलम है। खास तौर पर भ्रष्टाचार के लिए हमेशा से बदनाम रहे शराब-खनन-ऊर्जा-PWD-आवास-Tax-पुलिस महकमे में। CM इन महकमों पर लगातार करीबी और खुफिया नजर लगाए हुए हैं।
–एक नजर Home Guard Uniform घोटाले पर–
500 का जूता 1500 में। 130 रुपये की लाठी 375 में, 500 रुपये का जूता 1500 रुपये में, 1200 रुपये की पेंट-शर्ट 3000 रुपये में और 500 रुपये की जैकेट 1580 रुपये में।



