अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Supercharge में Graphic Era Students ने सीखे App बनाने के गुर:GEGI प्रमुख डॉ कमल ने कहा,`उद्योग-शिक्षा में Co-ordination बहुत जरूरी’

Chetan Gurung

मौजूदा दौर में App की अहमियत बहुत अधिक है और Graphic Era विवि में Students ने App बनाने के गुर Experts से सीखे।  उद्योग और शिक्षा जगत की अहमियत को बताते हुए Graphic Era ने Apple Company के सहयोग से Supercharge-26 का आयोजन किया।

इसकी खासियत ये रही कि Experts से Computer Science और Engineering के Students ने  Artifcial Intelligence से जुड़ी नई तकनीकों की संभावनाओं को समझने की कोशिश की। IOS App Development में व्यावहारिक अनुभव प्रदान के। उद्योग से जुड़ने का अवसर भी दिया।

यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर और IOSDC में आयोजित किया गया। Develop the Future विषय पर आयोजित प्लेनरी सत्र में छात्रों को मोबाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े नवीनतम औद्योगिक रुझानों से अवगत कराया गया।आईओएस डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित क्रिएट एन ऐप प्रोटोटाइप नामक हैंड्स ऑन वर्कशॉप में छात्रों को स्विफ्ट और एक्सकोड की मदद से इंटरफेस डिजाइन करने और कार्यात्मक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने का अवसर मिला।

Spotlight Show Caseके दौरान मैक की उन्नत क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। इसमें बताया गया कि उच्च प्रदर्शन, पोर्टेबिलिटी और एकीकृत इकोसिस्टम किस प्रकार शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यों को बेहतर बना सकते हैं। Graphic Era Group of Institutions के Chairman डा. कमल घनशाला ने उद्योग और शिक्षा के बीच सहयोग को अहम करार देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को भविष्य के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा की IOS Development Centre और Supercharge-26  जैसी पहलें Students को हकीकत की दुनिया  की गहरी समझ प्रदान करती हैं। उनको तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी क्षेत्र में करियर के लिए तैयार करती हैं। Graphic Era डीम्ड  यूनिवर्सिटी के VC डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि सुपरचार्ज-26 ने उद्योग से जुड़ाव का एक सशक्त मंच प्रदान किया और Students को नवीनतम तकनीकों से परिचित कराया। अकैडमिया लीड और कंप्यूटर साइंस फैकल्टी तेजस्वी घनशाला ने कहा कि सुपरचार्ज-26 ने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को और मजबूत किया है।

IOS डेवलपमेंट सेंटर के प्रमुख डॉ सचिन घई ने कहा कि बदलता हुआ तकनीकी परिदृश्य छात्रों को नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुपरचार्ज- 26 ने छात्रों को एप्पल के तकनीकी इकोसिस्टम और वर्तमान औद्योगिक प्रक्रियाओं की गहरी जानकारी दी। इससेस वे नवाचारी समाधान विकसित करने और तेजी से बढ़ती ऐप अर्थव्यवस्था में करियर बनाने के लिए प्रेरित हुए।

प्लेनरी सत्र में कुलपति, कुलसचिव, प्रो-वाइस चांसलर के साथ अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जून-2025 में ग्राफिक एरा ने Apple और Infosys के सहयोग से IOS Student डेवलपर प्रोग्राम की शुरुआत की। इसका मकसद Students को IOS App Economy में करियर के लिए तैयार करना है। उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सेतु का कार्य करते हुए यह कार्यक्रम तकनीक, पाठ्यक्रम और उन्नत शिक्षण पद्धतियों तक छात्रों की पहुँच बढ़ाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button