
Chetan Gurung
Congress MLA तिलकराज बेहड़ के बेटे और आवास-विकास वार्ड के पार्षद सौरभ बेहड़ ने पत्नी की सहानुभूति हासिल करने के लिए साजिश रच के खुद ही अपने उपर हमला कराया था। इसका खुलासा हमलावरों की गिरफ्तारी और कुबूलनामा से होने के बाद तिलकराज बेहड़ पत्रकारों के सामने आए और खुद को शर्मिंदा बताते हुए बेटे से रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया।

Congress MLA तिलकराज बेहड़ ने बेटे पर फर्जी हमले के मामले का खुलासा होने पर शर्मिंदगी जताई। बेटे से रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया

सौरभ बेहड़ ही मुख्य आरोपी और हमले का साजिशकर्ता निकला
कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली सनसनीखेज घटना का कोतवाली ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सौरभ के ही 3 दोस्तों को धर-दबोचा। उनके पास 2 तमंचे (12 और 315 बोर) और बड़ा चाकू बरामद किया गया। SSP मणिकांत मिश्रा खुद इस कथित हमले से जुड़े मामले की करीबी निगरानी कर रहे थे। आरोपियों को जब गिरफ्तार किया गया तो पुलिस और सभी अवाक-हैरान रह गए। पूरे मामले का मास्टरमाइंड सौरभ का साथी इंदर नारंग था। उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधम सिंह नगर की SP (Crime) निहारिका तोमर ने पत्रकारों को बताया कि 21 और 22 जनवरी की आधी रात को थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिडकुल रोड, नई बस्ती मोड़ के पास बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल से आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। मोटरसाइकिल फिसलने से गिर गई। पुलिस ने तीनों को मौके पर दबोच लिया।
–गिरफ्तार अभियुक्त
- वंश कुमार (20 वर्ष), निवासी घासमंडी, रुद्रपुर
- बादशाह, निवासी घासमंडी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर
- दीपक सिंह (21 वर्ष), निवासी नारायण कॉलोनी, ट्रांजिट कैम्प
आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया। हमले की पूरी साजिश सौरभ बेहड़ और इंदर नारंग द्वारा रची गई। पारिवारिक विवाद के चलते सहानुभूति पाने के लिए सौरभ ने खुद पर हमला करवाने की योजना बनाई। उसकी पत्नी के साथ रिश्तों मे खटास चल रही थी। सौरभ ने इन्दर नारंग को साजिश में शमिल कर उससे हमला कराने का प्लान तैयार करने को कहा।
इंदर नारंग ने कबूलनामा में बताया कि सौरभ ने 18 जनवरी को अपने घर बुलाया। सौरभ ने खुद कहा कि वह पत्नी से चल रहे विवाद के कारण खुद को पिटवाना चाहता है। इंदर नारंग ने हामी भरी। वंश और बादशाह को बुलाकर पूरी योजना समझाई। पहचान छुपाने के लिए चेहरा ढकने और बाइक की नंबर प्लेट हटाने को कहा ।
घटना के समय इंदर नारंग अपनी वैगनार कार से हमलावरों के पीछे-पीछे चल रहा था। भीड़ अधिक होने पर स्थान बदलकर शिव शक्ति PG गेट के पास हमला कराया गया । घटना के बाद आरोपियों को भगाने में भी भूमिका निभाई । हमले के बाद आरोपी सिडकुल-नैनीताल रोड की ओर भागे थे। मोटरसाइकिल को धरमपुर,थाना पंतनगर में छिपाया गया था। तीनों आरोपियों को वैगन आर कार से सुरक्षित उनके इलाके तक छोड़ा गया। मोटरसाइकिल भी बरामद की गई । आरोपियों के खिलाफ धारा 61(2)/3(5) BNS दर्ज की गई है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश का है। इसमें न केवल हमलावर बल्कि स्वयं पीड़ित भी शामिल हैं। SSP मणिकांत ने चेताया कि “कानून को गुमराह करने और अवैध हथियारों के सहारे साजिश रचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।”
हमले का खुलासा होने के बाद लज्जित भाव से पूर्व मंत्री और MLA बेहड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह हमले मे बेटे के ही साजिशन शामिल होने से दुखी और लज्जित हैं। घटना होने पर CM पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम लोगों ने उनसे बात की थी। कृत्य के सामने आने के बाद उन्होंने बेटे से सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं।



