उत्तराखंडदेशराष्ट्रीयशिक्षा

सरकार के अफसरों को AI के इस्तेमाल के टिप्स:Graphic Era में 2 दिन की Workshop

Chetan Gurung
सरकार के अफसर Artificial Intelligence के आधुनिक टूल्स और उनके व्यावहारिक प्रयोगों का Workshop में Training ले रहे हैं।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज से दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम में VC डॉ अमित R भट्ट ने कहा कि आज के डिजिटल युग में AI Tools अत्यंत महत्वपूर्ण हो चुके हैं। इन्हें सही दिशा में और सभी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से नहीं अपनाएंगे, तो भविष्य में तकनीक हमें पीछे छोड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि AI को समझकर जिम्मेदारी के साथ उपयोग करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम में उद्योग विभाग, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी भाग ले रहे हैं।

अफसरों को Workshop में AI की मूल अवधारणाओं, भारत एवं Global AI परिदृश्य तथा सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में इसके व्यावहारिक प्रयोगों की जानकारी दी जाएगी। इसका आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट ने किया। कार्यक्रम में स्कूल आफ मैनेजमेंट के हेड डॉ विशाल सागर मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button