Big Breaking::Transfers::18 IAS-11 PCS हिले-डुले-झकझोरे गए:CM पुष्कर ने किया नौकरशाही में रंग-रोगन:सचिन कुर्वे-R राजेश-रणवीर चौहान को तवज्जो:6 अपर सचिवों को सचिव का जिम्मा:केंद्र के लिए चुने गए शैलेश को पेयजल से मुक्ति:पुरुषोत्तम-दिलीप-दीपेंद्र-सुमन हल्के हुए:Picture अभी बाकी है:कुछ और सचिव-DMs की भी बारी मुमकिन!
पहली बार सचिव बने इकबाल-रंजना-आनंद स्वरूप की अहम महकमों के साथ धमाकेदार शुरुआत:मंत्री धन सिंह के हिस्से आए 2 बेहतर नौकरशाह:IPS में भी फेरबदल के कसरत की गंध!
Chetan Gurung
उत्तराखंड की नौकरशाही को मांझने-चुस्त दुरुस्त करने और रंग-रोगन कर उसको नया Look देने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने आज साल-2026 के पहले ही महीने अपर सचिव से ले के के प्रमुख सचिव तक के 18 IAS-11 PCS अफसरों को हिला डाला। सचिवों में सचिन कुर्वे-R राजेश कुमार-रणवीर सिंह चौहान को Upgrade किया गया। सचिव बनने के बावजूद अपर सचिव की ज़िम्मेदारी संभाल रहे 6 नौकरशाहों में से इकबाल अहमद-रंजना राजगुरु और आनंद स्वरूप ने अहम महकमों के साथ बतौर सचिव धमाकेदार शुरुआत की। केंद्र सरकार में JS के लिए Empanelled शैलेश बगौली को उनकी गुजारिश पर पेयजल से मुक्त कर दिया गया। Retire होने वाले दीपेन्द्र चौधरी के साथ ही BVRC पुरुषोत्तम-दिलीप जावलकर और विनोद सुमन महकमों के लिहाज से हल्के कर दिए गए। संभावना पूरी है कि अभी सरकार कुछ सचिवों और DMs को भी निशाने पर लेने वाली है। कुछ को एक किस्म से Promote और कुछ को झटके दे सकती है। PCS अफसरों में अरविंद कुमार पांडे को नैनीताल का CDO और प्रत्युष कुमार सिंह को MDDA का Joint Secretary बनाया गया। मंत्री धन सिंह रावत के हिस्से सचिन और इकबाल के तौर पर 2 बेहतर नौकरशाह आए हैं। Assembly Elections के सवा साल से कम रह जाने के मद्देनजर ये फेरबदल बेहद महत्वपूर्ण समझे जा रहे हैं।

CM Pushkar Singh Dhami-सोच समझ के फेरबदल!




—

Sachin Kurve
—

R Rajesh Kumar

Ranvir Singh Chauhan
—
R मीनाक्षी सुंदरम से आवास हटाया गया लेकिन उनके पास बहुत बड़े महकमों में शुमार ऊर्जा के साथ वैकल्पिक ऊर्जा और कुछ छोटे महकमे हैं। उनकी जगह R राजेश को Health और Medical Education से Housing में लाया गया। राज्य संपत्ति विभाग भी रणवीर सिंह चौहान से राजेश के हिस्से आया। रणवीर को पेयजल महकमा दे के मुख्यमंत्री पुष्कर ने उन पर खासा यकीन इसलिए दिखाया कह सकते हैं कि ये अहम महकमा साल-2002 Batch वाले शैलेश बगौली के पास था। वह इस महकमे को छोड़ना चाह रहे थे। उनका केंद्र सरकार में Joint Secretary के लिए Empanelment हो चुका है। हो सकता है सरकार उनको बाकी महकमों (Home-Jail-Personal-Vigilance-Confidential-Information) से भी जल्दी फुर्सत दी जा सकती है। रणवीर को सचिवालय प्रशासन (SAD) भी सौंप दिया गया।
सचिन कुर्वे के पास Civil Aviation के अलावा कुछ नहीं था। उनका वाकई कद बढ़ाया गया। उनको Health-Medical Education संभाल रहे R राजेश के सभी महकमे सौंप दिए गए। दिलीप से Audit के निदेशक का जिम्मा हटा लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा। पुरुषोत्तम से सहकारिता हट गया। अब उनके पास मत्स्य-पशुपालन सरीखे कम अहम महकमे रह गए हैं। दीपेन्द्र से सचिवालय प्रशासन और आयुष हट गया। वह अगले महीने Retire होने वाले हैं। उनसे महकमे हटना स्वाभाविक है। सैनिक कल्याण वही संभालते रहेंगे। विनोद सुमन से सामान्य प्रशासन और PD किस के विभाग हटे। ये एक किस्म से उनका सिर दर्द कम होना है।
प्रोन्नति के बावजूद अपर सचिव के कार्य देख रहे इकबाल को सहकारिता,रंजना को आयुष और आयुष शिक्षा तथा आनंद स्वरूप को खाद्य और खाद्य आयुक्त की प्रमुख कुर्सी स्वतंत्र तौर पर पहली बार दे दी गई। देवकृष्ण तिवारी (Planning)-उमेश नारायण पांडे (पुनर्गठन-भाषा) और राजेंद्र कुमार (सामान्य प्रशासन) उनकी तरह तकदीर वाले नहीं रहे। या फिर उनको सरकार का विश्वास जीतने के लिए और मेहनत करनी होगी। विजय कुमार जोगदंड को निर्वाचन महकमा भी बतौर Adl Sec दिया गया। नैनीताल की CDO अनामिका (2021 Batch) को बाध्य प्रतीक्षा में रख दिया गया है। उनकी कुर्सी संभालने के लिए RFC (गढ़वाल) अरविंद पांडे को नैनीताल भेज दिया। बाध्य प्रतीक्षा वाले उनके Batch के ही प्रवीण कुमार को (AD-UD and MC-Dehradun) बना दिया गया है। Financial Service वाले मनमोहन मैनाली को Director-Audit बनाया गया।
PCS अफसरों में देहरादून के City Magistrate प्रत्युष सिंह से GMVN के GM की ज़िम्मेदारी ले के MDDA में JS बना दिया। हरिद्वार को 2 Deputy Collector अनिल शुक्ला (रुद्रप्रयाग से) और आकाश जोशी (चंपावत से) मिले। अपर मेलाधिकारी (कुम्भ) दयानन्द से Deputy Collector-हरिद्वार की ज़िम्मेदारी ले ली गई है। दिनेश प्रताप सिंह से ED-Sugar Mill-डोईवाला का जिम्मा हटा दिया गया। आज के फेरबदल में कुछ IAS अफसरों को ले के संभावनाएं अलग किस्म की जताई जा रही थीं। अंदरखाने की जानकारी है कि अभी फेरबदल की पारी घोषित नहीं हुई है। सचिव स्तर के साथ ही कुछ DMs के तबादले भी मुमकिन हैं। इस पर अभी कसरत का दौर जारी है।
संभव है कि कुछ अच्छे Track Record वाले और भरोसे के DMs को अधिक अहम जिले सौंपे जाए। देहरादून के DM सविन बंसल अपनी कार्यशैली और छवि के बूते धुरंधर बने हुए हैं। शासन में अब ये भी राय बन रही है कि उनको अब उनकी Seniority के मुताबिक ज़िम्मेदारी दी जाए। इस पर अंतिम राय मुख्यमंत्री ने नहीं बनाई है। सविन ने सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर की प्रतिष्ठा निश्चित रूप से बढ़ाई है। ताजा तबादलों में खास पहलू ये रहा कि मंत्री धन सिंह के हिस्से दो नए सचिव आए। Health में सचिन और सहकारिता में इकबाल अहमद। सचिन को दबाव में न आने वाले और इकबाल को साफ-सुथरी कार्यशैली के लिए जाना जाता है। इससे दोनों महकमों में विशेष बदलाव दिख सकता है। शासन में हाथों हाथ IPS अफसरों और कुछ SSPs-SPs को ले के भी बदलाव की गंध आने लगी है।



