अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

नेट जीरो उत्सर्जन::देश के Experts-शोधकर्ता-शिक्षाविद Graphic Era में समाधान पर सिर जोड़ रहे:3 दिवसीय National Seminar शुरू

Chetan Gurung
भारत भर से Graphic Era विवि में जुटे विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों ने स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी, नेट ज़ीरो उत्सर्जन और सतत् विकास से जुड़े मुद्दों और भावी ऊर्जा रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श-मंथन किया।
आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन CG इंटरनेशनल सोलर एलायंस के Ex DG उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि नेट ज़ीरो उत्सर्जन को लक्ष्य के बजाए विकास की दीर्घकालिक रणनीति के रूप में अपनाना समय की जरूरत है। उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्य के संदर्भ में ये और भी अधिक प्रासंगिक हो जाता है।

त्रिपाठी ने कहा कि नेट ज़ीरो उत्सर्जन की दिशा में होने वाली प्रगति केवल नई तकनीकों के आविष्कार से नहीं, बल्कि मौजूदा तकनीकों के समन्वित और व्यावहारिक उपयोग से संभव है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के VC डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षों में ऊर्जा की मांग में तेज़ी से वृद्धि होना तय है। ऐसे में ऊर्जा उत्पादन के वर्तमान स्रोतों पर पुनर्विचार करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। वर्तमान में देश की लगभग 60 प्रतिशत ऊर्जा आपूर्ति कोयले पर निर्भर है। इससे Green House गैसों का उत्सर्जन लगातार बढ़ रहा है। यह बढ़ता उत्सर्जन पर्यावरण के साथ ही मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बनता जा रहा है। सम्मेलन में 10 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

तकनीकी सत्रों में सौर ऊर्जा विकास, ऊर्जा भंडारण प्रणालियाँ, ग्रीन हाइड्रोजन , स्वच्छ ऊर्जा के लिए अनुसंधान एवं विकास नीति, संसाधन आकलन, उन्नत सोलर पीवी तकनीक, सोलर अनुप्रयोग, बायोएनर्जी और सतत् ऊर्जा समाधान विषय शामिल हैं। सम्मेलन में देश भर से 120 प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भाग लेंगे।

राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर क्लीन एनर्जी रिसर्च, IIT-रुड़की के सेंटर फॉर सस्टेनेबल एनर्जी और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी संयुक्त रूप से कर रहा है। सम्मेलन में हाइड्रोजन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा.RK मल्होत्रा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के इंटर डिसिप्लिनरी सेंटर फॉर एनर्जी रिसर्च के प्रो.S दासप्पा शिरकत कर रहे हैं।

IIT-रुड़की के सेंटर फॉर सस्टेनेबल एनर्जी के हेड प्रो. सौमित्र सत्पथी के साथ ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर क्लीन एनर्जी रिसर्च के निदेशक डा. BS नेगी, सम्मेलन के आयोजन सचिव डा. संजीव किमोठी, डा. देशबंधु सिंह, अन्य विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक और Students भी शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन का संचालन डा. भारती शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button