उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

उत्तराखंड को 12 महीने का Tourism State बनाया जाएगा: Natural Healing Destination बनेगा:मंजूरी-Connectivity-Marketing में सरकार से पूरी मदद:विनाश नहीं,Responsible Tourism लक्ष्य:उत्तरकाशी का माघ मेला आस्था का महाकुंभ-CM पुष्कर

Chetan Gurung

सर्दियों में भी 4 धाम यात्रा एवं पर्यटन को बढ़ावा देने-स्थानीय लोगों को वर्ष भर रोजगार से जोड़ने की पहल के तहत आज से उत्तरकाशी में शुरू 3 दिवसीय Winter Tourism Conclave का उद्घाटन करने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के बड़े शहर प्रदूषण, बढ़ते तापमान, ट्रैफिक और तनाव से जूझ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड देश का एक “Natural Healing Destination” बन सकता है.सरकार इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब केवल चार धाम यात्रा तक सीमित नहीं है। यह वेलनेस, नेचर, एडवेंचर, कल्चर, योग, मेडिटेशन और सस्टेनेबल टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। टूर ऑपरेटर्स की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है। ट्रेंड बनाना और किसी डेस्टिनेशन को ब्रांड बनाना उनके हाथ में है। अब समय आ गया है कि उत्तराखंड को केवल 4 या 6 महीने का नहीं, बल्कि 12 महीने का टूरिज्म स्टेट बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार की शीतकालीन पर्यटन नीति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पहाड़ खाली न रहें, होटल बंद न हों, टैक्सियां खड़ी न रहें, होमस्टे सूने न रहें और युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े। जब 12 महीने पर्यटन सक्रिय रहेगा तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी व्यापक सुधार होगा। सम्मेलन में टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटल व्यवसायियों, होम-स्टे संचालकों के साथ ही टैक्सी एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन-एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हैं।

कॉनक्लेव में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सहयोग से देश के विभिन्न राज्यों से आए 50 टूर ऑपरेटर्स आए हुए हैं। राज्य स्तर से 50 तथा स्थानीय स्तर से भी 50 टूर ऑपरेटर्स ने कॉनक्लेव में भाग ले रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम, डिजिटल अप्रूवल और निवेशकों के लिए फास्ट-ट्रैक सपोर्ट को और मजबूत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन का अर्थ केवल बड़े होटल नहीं,बल्कि जब गांव की महिला का होम स्टे भरे, स्थानीय युवा टैक्सी चलाएं, पहाड़ी युवक ट्रेकिंग गाइड बनें,लोक कलाकारों को मंच मिले और किसान के उत्पाद सीधे पर्यटक तक पहुंचें—तभी पर्यटन सार्थक होगा।

CM पुष्कर ने टूर ऑपरेटर्स से आग्रह किया कि वे अपने पर्यटन पैकेज में उत्तरकाशी, हर्षिल, मुखबा, नेलांग, चमोली, औली, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग एवं सीमांत गांवों को शामिल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप पैकेज बनाइए, सरकार आपके साथ खड़ी है। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, DM प्रशान्त आर्य,SP कमलेश उपाध्याय,CDO  जयभारत सिंह मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कंडार देवता तथा हरि महाराज की डोली के सानिध्य में उत्तरकाशी के ऐतिहासिक माघ मेले का भी आज उद्घाटन करने के दौरा फिर दोहराया कि देवभूमि की संस्कृति के साथ छेड़–छाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। मेला में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण लोक देवताओं की डोलियों और धार्मिक प्रतीकों के साथ उत्तरकाशी पहॅुंचे।

भागीरथी नदी में पर्व स्नान करने के बाद कंडार देवता व हरि महाराज सहित अनेक देवडोलियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ाहाट (उत्तरकाशी नगर का पुरातन क्षेत्र) स्थित चमाला की चौंरी पर पहॅुचकर डोलीनृत्य व रासो-तांदी नृत्य कर बाड़ाहाट के थौलू (मेला) की अनूठी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की छटा बिखेरी। रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर ला कहा कि ये मेला लोक आस्था का महाकुंभ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित है। विकास भी सुनिश्चित हो रहा है।

उत्तरकाशी में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सड़कों के निर्माण, मरम्मत और सुधारीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। CHC-पुरोला का उच्चीकरण कर रू. 46 करोड़ की लागत से उप जिला अस्पताल बनाया जा रहा है। सिल्क्यारा टनल का ब्रेकथ्रू हो चुका है। इस टनल के निर्माण से यमुनोत्री और गंगोत्री के मध्य लगभग 25 किमी की दूरी भी कम होगी। यमनोत्री में हैलीपेड निर्माण, सिंचाई योजनाएं, भटवाड़ी में बाढ़ सुरक्षा कार्य सहित विकास के अन्य कार्य किए जा रहे है।

CM ने कहा की अंकिता भंडारी केस मामले की हमने पहले भी जांच करवाकर अपराधियों को जेल पहुंचाने का काम किया। अंकिता के माता-पिता से मिलकर उनकी भावनाओं के अनुरूप CBI जांच के आदेश दिए। उनहोंने शक्ति मंदिर एवं बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।  संतों से मिले।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button