
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री ने खटीमा में उत्तरायणी कौतिक मेले में पर्वतीय विकास भवन के निर्माण का ऐलान किया और हाथों हाथ DM नितिन भदौरिया को इसके लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए। कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान मंच,खटीमा की तरफ से आयोजित उत्तरायणी मेले को कैलेंडर में रखते हुए आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया। समिति के अनुरोध पर मंच निर्माण की भी घोषणा की। रात को वह खटीमा में ही लोहड़ी के आयोजन में शरीक हुए और सभी को इसकी बधाई दी।






मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है, जिसका महत्व आध्यात्मिक भी है और वैज्ञानिक भी। उन्होंने कहा कि हम सभी मकर संक्रांति को सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य में मनाते हैं। आज के बदलते वक्त में अपनी पहचान को बचाए और बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के साथ ही सनातन संस्कृति के गौरव को भी पूरे विश्व में फिर स्थापित कर रहा है।

CM पुष्कर ने कहा कि सरकार ने खटीमा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से लेकर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हाईटेक बस स्टैंड, आधुनिक आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा 100 बेड के नए अस्पताल परिसर का निर्माण कर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के साथ ही, युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने हेतु राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण भी कराया गया है। कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए गदरपुर और खटीमा बाईपास का निर्माण, नौसर में पुल के निर्माण के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में सड़कों का व्यापक नेटवर्क विकसित किया है। खटीमा और टनकपुर के बीच एक भव्य सैन्य स्मारक भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देवभूमि की संस्कृति से न तो कोई खिलवाड़ होगा, न ही डेमोग्राफी-कानून और व्यवस्था से कोई सौदा होगा। लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद सरीखी घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की गई। दंगारोधी और धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किए। 10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 250 से अधिक अवैध मदरसों को सील करने के साथ ही 500 से अधिक अवैध संरचनाओं पर बुलडोजर चलाकर ये भी साबित किया कि देवभूमि की एक-एक इंच भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “ऑपरेशन कालनेमि” के जरिए सनातन धर्म को बदनाम करने वाले ढोंगियों और पाखंडियों पर भी कार्रवाई की जारी है।
उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने, सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर नकल माफिया की कमर तोड़ने का जिक्र भी किया। लगभग 27 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने का जिक्र भी करते हुए कहा कि सरकार ने साढ़े चार वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था राज्य गठन के मुकाबले 26 गुना बढ़ चुकी है। राज्य का बजट 1 लाख करोड़ को पार कर चुका है।
CM PSD ने कहा कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। कार्यक्रम में मेयर दीपक बाली, विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ प्रेम सिंह राणा, BJP जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, DM नितिन सिंह भदौरिया, SSP मणिकांत मिश्रा, VC जय किशन, CDO दिवेश शासनी मौजूद थे।


CM पुष्कर पर महिलाओं ने फूल बरसाए। बच्चों में मुख्क्यमंत्री से हाथ मिलाने का जोश दिखाई दिया। उनकी इच्छा पूरी भी हुई। रात को मुख्यमंत्री पुष्कर लोहड़ी के आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने परम्पराओं के मुताबिक आयोजन की तारीफ की और सभी को पर्व की बधाई दी।


