अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडक्राइमदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीय

Big Breaking::CBI को सौंपी CM पुष्कर ने जांच:अंकिता भण्डारी Murder:विपक्ष-विरोधियों को दिया तगड़ा झटका:हमलों को भोथरा किया

Chetan Gurung

उत्तराखंड और देश भर में BJP की सियासत के लिए चुनौती के तौर पर उभरी अंकिता भण्डारी हत्याकांड मामले में CM पुष्कर सिंह धामी ने आज CBI जांच कराने की सिफ़ारिश कर दी। सरकार और सत्तारूढ़ BJP की तरफ से इसको विपक्ष और आलोचकों के खिलाफ बहुत बड़ी तुरुप चाल और उनके लिए झटका समझा जा रहा। इस मांग और मुद्दे को ले के वे लगातार सरकार को घेरने में जुटे हुए थे।

CM Pushkar Singh Dhami-अंकिता कांड में CBI जांच की सिफ़ारिश कर विपक्ष और विरोधियों को झटका

———————-

मरहूम अंकिता के माता–पिता से मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर ने वादा किया था कि सरकार उनकी इच्छा और भावनाओं का ख्याल रखते हुए आगे का कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने CBI जांच के लिए मंजूरी देने के साथ ही कहा कि सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है। उसका यही रुख आगे भी रहेगा।

दिवंगत अंकिता भण्डारी-मिलेगा इंसाफ

———

उन्होंने कहा की अंकिता के साथ हुई अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक घटना के फौरन बाद से राज्य सरकार ने संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की है। महिला IPS अधिकारी P रेणुका देवी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। प्रकरण से जुड़े सभी अभियुक्तों को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया गया था। राज्य सरकार की ओर से प्रभावी एवं सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई थी। इसके चलते विवेचना और ट्रायल के दौरान किसी भी अभियुक्त को जमानत नहीं मिल सकी।

PSD ने कहा की SIT की गहन विवेचना के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई है। निचली अदालत से सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कुछ Audio Clips के बाबत  भी अलग–अलग FIR दर्ज की गई हैं। इन पर जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी है। सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है और किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी। अंकिता केवल पीड़िता नहीं थी। वह हमारी भी बहन और बेटी थी।

अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की सिफ़ारिश कर PSD सरकार ने बहुत बड़ा झटका अपने विरोधियों (विपक्ष और अंदरूनी भी अगर कोई है) को दिया है। जो ये मान के चल रहे थे कि CM शायद इस किस्म का कदम उठाने की हिम्मत न कर सके। मुख्यमंत्री बार-बार कहते रहे हैं कि जब भी उनको महसूस होगा कि CBI जांच जरूरी है, वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने इससे पहले Paper Leak मामले में भी CBI जांच की मंजूरी दे के विरोधियों को हैरान और ठंडा कर दिया था। पुष्कर को ले के खास पहलू हाल के दिनों में उनके रुख और तेवरों को ले के देखने को मिलना है। वह Defensive न हो के आक्रामक अंदाज में काम कर रहे।

Media और विपक्ष के हमलों का भी वह बिना दबाव में आए जवाब देते नजर आए हैं। CBI जांच की संस्तुति कर के उन्होंने अब विपक्ष तथा विरोधियों के एक और हमले और हथियार को भोथरा कर डाला है। हाल के दिनों में पूर्व MLA सुरेश राठौड़ और उनकी कथित पत्नी उर्मिला सनावर के बीच की Audio Recording के Viral होने और लगातार उर्मिला के Facebook Live से उत्पन्न सनसनी और सुर्खियों की ज्वाला पर भी अब काफी हद तक पानी की बौछार पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button