Big Breaking::एक और Audio Viral:दुष्यंत का नाम लेने का दबाव!CM पुष्कर ने कहा,`सरकार पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे-साजिश का भांडा फूट चुका है’:राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम अब अंकिता भंडारी पर:मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल

Chetan Gurung
अंकिता भण्डारी प्रकरण में एक और Audio के Viral होते ही सियासत की दुनिया में फिर जबर्दस्त खलबली मच गई है। इसमें एक महिला आवाज ये कहती सुनी जा रही है कि उस पर दुष्यंत गौतम (BJP प्रदेश प्रभारी) का नाम लेने का दबाव था। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता मामले में साजिश का भांडा फूट चुका है। अब इसके पीछे छिपे और खुल के सामने आए लोगों को माफी मांगनी चाहिए। आज ही राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी का नाम CM के निर्देश पर अंकिता भंडारी पर कर दिया गया। ये फैसला अंकिता के माता-पिता के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के 12 घंटे के भीतर कर दिया गया।

सनसनीखेज Audio में एक महिला किसी पुरुष आवाज से ये कह रही है कि तुम तो दुष्यंत को बर्बाद करना चाह रहे थे। सच्चाई तो ये है न। पुरुष भी ये कह रहा है कि तुझको तो दुष्यंत का दर्द है न। हमेशा उसी का दर्द रहा। मेरा तो दर्द कभी हुआ ही नहीं। महिला कह रही कि (तुम) मुझे जबर्दस्ती का आरोपी बनवा के Blackmailing लिखवा के मान हानि करवा के जेल भिजवा देते। मैंने जो Media ने पूछा उसी का जवाब दिया। आपने दुष्यंत के लिए Press Conference रखी थी क्या?

पुरुष आवाज में महिला से कहा जाता है कि ये तय हुआ था कि (तुम) दुष्यंत की पोल खोलोगी। उसकी पोल न खोलती तो मेरा निष्कासन होना ही था। इन आवाजों को ये माना जा रहा है कि ये इन दिनों अंकिता मामले के चलते सुर्खियों में छाए सुरेश राठौड़ और उर्मिला सनावर की है। आज ही CM पुष्कर ने भी विपक्ष और अंकिता मामले में आक्रामक लोगों पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि अब ऐसे झूठे और निचली सियासत करने वालों को अवाम से माफी मांगनी चाहिए। उनको लज्जा आनी चाहिए।
मुख्यमंत्री से एक दिन पहले ही मरहूम अंकिता के माता-पिता उनके आवास पर मिले थे। दोनों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी इच्छा के मुताबिक ही सरकार फैसले लेगी और उनको पूरी मदद करेगी। अगले दिन ही उनके निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) पौड़ी का नाम परिवर्तित करते हुए ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) कर दिया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ.R राजेश कुमार गुरुवार को Office Order जारी कर दिया।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मुखर हुए और कहा कि अंकिता भण्डारी हत्या में BJP नेताओं को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश हो रहा। इसके पीछे कौन लोग हैं, उनका भी जल्दी खुलासा होगा। ताजा Audio Record के सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि इससे ये साफ हो गया कि BJP के प्रदेश प्रभारी और अन्य पर लांछन लगाने के लिए सुनियोजित ढंग से साजिश रची गई थी। साजिश का भांडा फूट गया।



