उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

Good Work::राजधानी को Smart सूरत देने की मशक्कत:CM पुष्कर की अफसरों को ताकीद,`सभी महकमे समय पर कार्यों को अंजाम दें:सड़कों से जुड़े कार्य मिल के करें:दस्तावेजों के सत्यापन में सख्ती करें:हर अतिक्रमण नेस्तनाबूद करें’

Chetan Gurung

राजधानी को Smart सूरत देने की खातिर शहर में चल रहे विकास कार्यों की आज CM पुष्कर सिंह धामी ने गहन समीक्षा के साथ अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के दौरान बिजली, पानी, गैस की Underground Pipe Line से जुड़े कार्यों को संबंधित विभाग आपसी तालमेल रखते हुए तय समय सीमा में हर हाल में पूरा करें। अतिक्रमण को बिना दबाव में आए हर हाल में नेस्तनाबूद करें।

उन्होंने हिदायत दी कि सभी विभाग साल भर में प्रस्तावित कार्यों को सूचीबद्ध कर कार्य करेंगे। देहरादून के DM सविन बंसल को निर्देश दिए कि ठोस कार्ययोजना बनाकर समय निर्धारित करते हुए ही कार्य करने की अनुमति दें। आंतरिक सड़कों के रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, बिजली के बिल और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही नियमित की जाए। जिन लोगों के गलत तरीके से दस्तावेज बने हैं, उनको निरस्त करने की कार्यवाही निरंतर की जाए। गलत प्रमाण पत्र जारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, वन विभाग, MDDA, नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की भी निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

CM PSD ने कहा कि ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम के माध्यम से जन समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाए। शीतकाल को ध्यान में रखते हुए महिलाओं एवं बुजुर्गों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतें। रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस को यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, नशा मुक्ति अभियान के तहत नियमित जागरूकता के साथ ही आकस्मिक चेक करने के निर्देश भी दिए। देहरादून के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी विभागों आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी सविन बंसल ने संचालित विकास कार्यों की प्रगति एवं प्रमुख उपलब्धियों की रिपोर्ट पेश की।

उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जिले में अब तक 61 हजार पंजीकरण किए जा चुके हैं। CM Helpline पर पंजीकृत 7,662 शिकायतों में से 6,480 का निस्तारण किया जा चुका है। 3,58,536 राशन कार्डों में से 2,81,366 का सत्यापन करते हुए 5,590 कार्ड निरस्त किए गए हैं। 12,06,960 आयुष्मान कार्डों में से 1,36,676 का सत्यापन कर 9,428 कार्ड निरस्त किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 57 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि में से 47 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के चार प्रमुख प्रोजेक्ट सहित रिस्पना एवं बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजनाएं प्रगति पर हैं। साथ ही पांवटा साहिब-बल्लूपुर फ्लाईओवर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे से जुड़ने वाली चार लेन ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण भी जारी है।

बैठक में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, मेयर सौरभ थपलियाल, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, MDDA के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, CDO अभिनव शाह, DFO अमित कंवर, CMO डॉ मनोज शर्मा, City Magistrate प्रत्यूष सिंह,SDM हरि गिरी भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button