Big Breaking:::अंकिता भण्डारी Murder!CM पुष्कर का ऐलान,`हम हर जांच के लिए तैयार है’:किया वादा,`FSL रिपोर्ट के बाद अगर कोई वाकई दोषी होगा तो वह बचेगा नहीं:बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा-माता-पिता की भावनाओं के मुताबिक होगा फैसला’:बोले,`कोहरा-धुंध छंटेगा,बादल हटेंगे-सूरज निकलेगा’:सवाल उठाया,`Audio के आधार पर इतना बड़ा बवंडर क्यों?देहरादून के बजाए दिल्ली में Press Conference क्यों?
सियासी जमीन तलाशने के लिए कुछ लोग खराब कर रहे माहौल:Paper Leak मामले में भी ऐसा ही Audio Viral किया गया था

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में अंकिता भण्डारी Murder Case मामले में पत्रकारों से मुखातिब हुए और बड़ी जीदारी से सवालों के जवाब देते हुए वादा किया,`बेटी (AB) को इंसाफ जरूर मिलेगा। सरकार हर किस्म की जांच के लिए तैयार है। FSL रिपोर्ट के बाद कोई भी अगर दोषी मिलता है तो वह बख्शा नहीं जाएगा’। इस मसले में आंतरिक सियासत पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी (BJP) में उनके खिलाफ साजिश सरीखा कुछ नहीं है। थोड़ा बहुत हर पार्टी में होता रहता है। इसमें विशेष कुछ नहीं। सियासी जमीन तलाश रहे लोग (विपक्ष) बार-बार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे। उनको यकीन है कि जल्द ही ये `कोहरा-धुंध छंटेंगे,बादल हटेंगे-सूरज निकलेगा’।

CM पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए
—————

PC में BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे
——————
Media Centre में मुख्यमंत्री आए तो सरकार की विकास योजनाओं पर जानकारी देने के लिए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही ही पत्रकारों ने सवालों का रुख पूरी तरह अंकिता भण्डारी मामले की ओर मोड़ दिया। PSD भी मानो पूरी सोच और तैयारी के साथ आए थे। उनको देख के लगा कि उनको एहसास था कि सवाल क्या होंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा भी कि वह सारे सवालों के जवाब देने के लिए आए हैं। ये मत कहना कि मैंने जवाब नहीं दिए। जितना कड़वा सवाल पूछना हो पूछ लें लेकिन पूछे अच्छे से। सभी के सवालों के जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि अंकिता मामले में आज जो सवाल उठाए जा रहे हैं, उनके सारे जवाब High Court में जमा किए जा चुके हैं। कुछ भी छिपाया नहीं जा रहा है। SIT की रिपोर्ट पर निचली अदालत के साथ ही HC-SC ने भी संतोष प्रकट किया है। मैं फिर भी मरहूम अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा। वे जो भी अपनी बेटी के लिए चाहते होंगे, उसके अनुरूप कदम उठाएंगे।
पूर्व BJP MLA सुरेश राठौड़ और आए दिन FB Live करने और सनसनीखेज Audio जारी कर अंकिता मामले में BJP और सरकार के लिए सिर दर्द पैदा कर रही तथा FIR के बाद गायब उर्मिला सनावर को अभी तक गिरफ्तार न किए जाने पर PSD ने कहा कि पुलिस उनको शिद्दत से तलाश कर रही। उनके घर जा के नोटिस लगा रही। ये कहना ठीक नहीं कि उनको गिरफ्तार करने में हीला हवाली कर रही। आपके (सवाल पूछने वाले रिपोर्टर)पास जानकारी हैं तो प्लीज Help करिए।
मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि घटना के वक्त वही CM थे। जैसे ही अंकिता की हत्या की जानकारी उनको मिली, फौरन ही Police कार्रवाई की गई। 3 आरोपी तत्काल गिरफ्तार किए गए। महिला IPS P रेणुका देवी की अगुवाई में SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया गया। रेणुका अभी Deputation पर CBI चली गई हैं। मजबूत पैरवी के बूते पुलिस तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा कराने में सफल रही। जो बहुत बड़ी सजा है। वे आज तक जमानत भी नहीं करा पाए हैं।
उन्होंने कहा कि अब कुछ Audio इस मामले में सामने आए हैं। हम नहीं चाहते हैं कि कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए। Audio Recording में तो ये भी कहा जा रहा है कि वह BJP के प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। वह कभी किसी का नाम ले रहे और कभी किसी का। कभी हत्या और कभी आत्म हत्या की बात Recording में है। अगर उनकी (सुरेश-उर्मिला) बातों में सत्यता है तो वे भाग क्यों रहे? सामने क्यों नहीं आ रहे?
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी के भी पास कोई सुबूत है तो दें,कोई नहीं बख्शा जाएगा। ये भी ध्यान में देना होगा कि जो गिरफ्तार हुए हैं, कोई और भी उनके साथ होता तो उसका नाम भी जरूर वे लेते। उन्होंने साथ बैठे BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि किसी मामले में ये अगर आरोपी होंगे और जेल ये (प्रादेश महामंत्री और प्रभारी) चले जाते हैं तो क्या वे इनका (MB) नाम नहीं लेंगे? जन भावनाओं के मुताबिक कदम उठाने और विरोध पर CM पुष्कर ने कहा कि बिना FSL (फोरेंसिक जांच) के किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। अगर आपका (Reporter को इंगित करते हुए) ही नाम आ जाएगा तो क्या होगा?
CM PSD ने इस पूरे मामले में सियासत के छिपे होने के सवाल पर कहा कि आपको खुद नहीं लगता कि इसमें कोई साजिश है। कोई मोबाइल बंद कर के ले जाए। एक Audio Release किया जाता है। Press Conference भी देहरादून नहीं होती है। दिल्ली में की जाती है। प्रभारी (दुष्यंत गौतम) की Social Media खंगाले। पुलिस ने उनका Social Media (FB) देख के Verify कर लिया है। उस महीने 10 से 20 तारीख तक वह उत्तराखंड आए ही नहीं। जांच इसी लिए हो रही कि सुरेश राठौड़ ने ऐसा क्यों कहा। उनसे भी निवेदन है कि वह आएँ और जांच में सहयोग करें। वह जिम्मेदार व्यक्ति हैं।
उन्होंने BJP के भीतर इस बाबत सियासत के सवाल पर कहा कि वह 4 साल से अधिक से इस दायित्व (CM कुर्सी) पर हैं। सभी के सहयोग से, High Command-Seniors-कार्यकर्ताओं से मिल के कार्य कर रहा हूँ। थोड़ा-बहुत हर पार्टी में चलता रहता है। इसमें BJP के भीतर की सियासत जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने Paper Leak केस का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने Students की भावनाओं के मुताबिक कठोर कार्रवाई की। पेपर रद्द कर दिया। Audio रिकॉर्डिंग के जरिये बार-बार हार रहे लोग (विपक्ष की तरफ इशारा) सियासत कर रहे हैं।



