उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Engineers को AI की Training:जमाने के हिसाब से Updated रहना जरूरी:Graphic Era में 10 दिन की Workshop

Chetan Gurung

Graphic Era विवि के Specialists ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, प्रभावी प्रबंधन कौशल और नवीन डिजिटल टूल्स का प्रशिक्षण दे रहे हैं। आज से 10 दिवसीय Workshop इस पर शुरू हो गई।
उत्तराखंड ग्रामीण कार्य विभाग के प्रमुख विभु विश्वमित्र रावत ने कहा कि बदलते समय के साथ कार्यप्रणालियों में भी बदलाव जरूरी है।  पारंपरिक तरीकों के साथ आधुनिक तकनीकों को अपनाए बिना विकास की गति को बनाए रखना मुश्किल है।

उन्होंने नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों और आधुनिक टूल्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित R भट्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और वहां कार्यरत लोगों के उत्थान के लिए नवीन तकनीकों से अपडेटेड रहना अत्यंत आवश्यक है। AI और डिजिटल तकनीकों को अपनाकर बेहतर कार्य और टिकाऊ विकास संभव है।
कार्यशाला के दौरान इंजीनियर्स को ऑटोकैड से 2डी ड्रॉइंग, भवन नियोजन, सर्वेक्षण तकनीक, जीपीएस-जीआईएस, परियोजना प्रबंधन, सीपीएम-पर्ट, डिजिटल टूल्स तथा चैटजीपीटी जैसे टूल्स का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा।  कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमैंट और डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में डीन एकेडमिक्स डा. प्रमोद नायर, स्कूल ऑफ मैनेजमैंट के हेड डा. विशाल सागर, डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के हेड अनूप बहुगुण, डा. श्याम सुंदर कापरी, इंजीनियर तेज पाल, इंजीनियर एल पी भट्ट,  शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. श्वेता चैहान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button