उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

दिल्ली में भी महकेगी उत्तराखंड के माल्टे की खुशबू:Special Mission शुरू होगा:CM पुष्कर ने माल्टा महोत्सव में माल्टे का लिया स्वाद

Chetan Gurung

उत्तराखंड के माल्टे की खुशबू दिल्ली की फिजाँ में भी महकेगी। आज राजकीय उद्यान सर्किट हाउस में उत्तराखंड  माल्टा महोत्सव का फीता काटने के बाद माल्टे का स्वाद लेते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में माल्टा के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए Mission `माल्टा’ को शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी गीता पुष्कर धामी के साथ अलग-अलग जिलों के माल्टा एवं नींबू प्रजाति के फलों की प्रदर्शनी को देखा। माल्टा के साथ ही नींबू की खटाई सहित नींबू प्रजाति के फलों से बने कई उत्पादों का रसास्वादन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए Mission शुरू किया जाएगा। एप्पल मिशन व कीवी मिशन सरीखी कई उल्लेखनीय शुरूआत की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर जनपद में माल्टा महोत्सव का आयोजन इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है। राज्य के माल्टा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में भी राज्य की ओर से माल्टा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

PSD ने कहा कि खेती व बागवानी को बढ़ावा दिया जाना पलायन रोकने और युवाओं को अपने गांव के पास ही रोजगार देने की कोशिश के मामले में Game Changer साबित होगी। राज्य में माल्टा, सेब, नाशपाती, कीवी, अखरोट, आड़ू और नींबू वर्गीय फलों के बागान स्थापित किए जाएंगे। बागान लगाने पर 50 प्रतिशत अनुदान, सूक्ष्म सिंचाई पर 70 से 80 प्रतिशत अनुदान तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों पर 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि माल्टा जैसे स्थानीय फलों के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन को बढ़ावा देने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव किसानों को नए बाजारों से जोड़ने के साथ-साथ स्वरोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर,  दायित्वधारी कैलाश पंत तथा सचिव (कृषि) डॉ.SN पाण्डेय मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button