उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

अंकिता मामले में Congress का रवैया लज्जाजनक:निचली राजनीति न करें-BJP GS दीप्ति की नसीहत:पौड़ी में वन्य जीवों के हमलों के पीड़ित परिवार को मिल के दिलासा दिया-सुरक्षा का वादा किया

Chetan Gurung

BJP की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने आज अंकिता भंडारी मामले पर उबाल के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उसको नसीहत दी कि वह झूठे और राजनीति प्रेरित आरोपों से बाज आए। Facebook-Instagram सहित अन्य Social मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये अपुष्ट, अमर्यादित और भावनाओं को भड़काना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा लज्जा जनक है। उन्होंने कहा कि अंकिता देवभूमि उत्तराखंड की बेटी थी। उसके नाम को बार-बार सोशल मीडिया की सनसनी बनाकर पेश करना दिवंगत बेटी का अपमान है।

दीप्ति ने कहा, “कांग्रेस के पास बोलने के लिए कोई विषय बचा नहीं है। वह उत्तराखंड की अवाम को गुमराह कर रही है। लोग हकीकत समझते हैं। उसके झांसे में नहीं आएंगे। किसी के पास वास्तविक साक्ष्य हैं, तो उन्हें अदालत या सक्षम जांच एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। पुष्कर की अगुवाई वाली BJP सरकार ने इस दुखद घटना में तेज और कठोर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में गिरफ्तारी की थी। 48 घंटे में शव बरामदगी,SIT के गठन को अंजाम दिया था।

उन्होंने कहा की न्यायालय के समक्ष मजबूत पैरवी के आधार पर दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनिश्चित की गई। “सरकार ने पीड़ित परिजनों की भावनाओं और सुझावों का सम्मान करते हुए जरूरी कदम उठाए,”। प्रदेश महामंत्री ने पौड़ी प्रवास भी किया और जन–जंगल–ज़मीन–जानवर के संतुलन के लिए पोखड़ा Block में जनसंवाद किया। वन्यजीव–मानव संघर्ष से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। चौबट्टाखाल,नौगांवखाल में गहन परिचर्चा की।

दीप्ति ने चौबट्टाखाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। क्षेत्र से जुड़े स्थानीय मुद्दों, जनसमस्याओं एवं विकास से संबंधित विषयों पर मंथन किया गया। नौगांवखाल में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनसे क्षेत्र की समस्याओं, अपेक्षाओं एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर बात की।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य में जन, जंगल, ज़मीन और जंगली जानवरों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संवाद ही सबसे प्रभावी माध्यम है। पहाड़ी गांवों में वन्यजीवों के लोगों और  मवेशियों पर हमलों की घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है। उन्होंने ग्राम बगड़ीगाड़, देवराड़ी एवं घंडियाल में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button