
Chetan Gurung
सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू ये खेल आयोजन गाँव-गाँव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन चुका है। यहाँ से से वे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के Virtual संदेश को उन्होंने अन्य के साथ देखा-सुना।



परेड ग्राउंड स्थित MPH में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये महोत्सव “ Fit India-Sports India-Strong India” के संदेश को जमीनी हकीकत में बदल रहा है। इसके माध्यम से स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को पुनर्जीवित किया गया है। खेल, युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक दिशा देने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर राज्य के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। आज उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचाना जाने लगा है। उत्तराखंड विश्वस्तरीय “स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर’’ के मामले में भी देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाने लगा है। राज्य में “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’’ लागू किया जा रहा है।
CM ने कहा कि प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में प्रत्येक वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोक सभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, दायित्वधारी विनोद उनियाल, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह मौजूद थे।



