राष्ट्रीयशिक्षा

उच्च शिक्षा-ईलाज संग सामाजिक सरोकार:Graphic Era ने जरूरतमंदों को अनाज बांटे

परदेसी Students ने मस्ती-रंगारंग आयोजनों के साथ मनाया क्रिसमस

www.chetangurung.in

उच्च शिक्षा और बेहतर ईलाज के लिए स्थापित Graphic Era Deemed to be University ने सामाजिक सरोकारों के चलते कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को अनाज बांटे।
किसी को भूखा न रहने देने के अभियान के तहत Graphic Era Group of Institutions की VCP डा. राखी घनशाला ने खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए। इन पैकेटों में जरूरत के हिसाब से आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, चायपत्ती, मसाले रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा समाज सेवा को अपने दायित्व का अभिन्न हिस्सा मानता है और शिक्षा को मानवीय सरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ता है। डा. राखी ने चंदर रोड, सहारनपुर रोड धुलकोट माफी और उसके आसपास के इलाकों में खाद्यान्न पैकेट बांटे।

GEGI ने कोविड काल में खाद्यान्न वितरण के इस सामाजिक अभियान को अंजाम देना शुरू किया था। देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल में यह अभियान चलाया जा रहा है।

Graphic Era में परदेसी Students ने मनाया क्रिसमस
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस पर्व का लुत्फ सांस्कृतिक आयोजन के जरिये उठाया।

क्रिसमस की मधुर धुनों और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने परिसर को उल्लास से भर दिया। विदेशी छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक क्रिसमस केक काटकर खुशियां साझा की। लेसोथो, लाइबेरिया, तंजानिया सहित 11 से अधिक देशों के छात्रों की सहभागिता ने समारोह को वैश्विक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता से परिपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स और डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमैंट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डा. संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button