उत्तराखंडदेश

लोगों की दिक्कतों को समझने-सुलटाने खुद स्टाल पर बैठ गए CM पुष्कर:अफसरों को तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश:ताड़ीखेत के जैनोली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

Chetan Gurung

गाँव-गाँव तक शासन को पहुंचाने की मुहिम के तहत ताड़ीखेत की न्याय पंचायत जैनोली में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद स्टाल पर बैठ गए और लोगों की दिक्कतों को गौर से सुनने के बाद उन पर कार्यवाही के निर्देश अफसरों को मौके पर ही दिए।

 

मुख्यमंत्री ने शिविर में लगाए गए सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याओं को सुलझाने और मांगों पर कार्यवाही के लिए अफसरों को हाथों-हाथ निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी सेवाएं आमजन को उनके द्वार पर उपलब्ध हों। लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक रूप से दौड़-भाग न करनी पड़े।

CM ने कहा कि अधिकारी स्वयं गांव में आकर जनता के कार्य करेंगे और उनकी परेशानियों का समाधान करेंगे। सरकार के सभी विभाग एक ही मंच पर जनता के द्वार पर उपस्थित हैं। आमजन को इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। वह लोगों और महिलाओं के बीच भी पहुंचे और उनसे उनकी मांगों पर बातें की। स्कूली बच्चों से भी बातें की।

शिविर के दौरान पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली के जर्जर भवन को लेकर प्राप्त शिकायत पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, DM अंशुल सिंह,CDO  रामजीशरण शर्मा, Joint Magistrate गौरी प्रभात भी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button