उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीयशिक्षा

गज़ब है!PAC के स्कूल से 20 हजार की घूस ले रहा था:Vigilance ने रंगे हाथों खंड शिक्षा अधिकारी को धर दबोचा:बोले CM पुष्कर,`भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम और तेज होगी’:अभियोजन की कार्यवाही तेज करने की हिदायत

Chetan Gurung

हरिद्वार में Vigilance Team ने खंड शिक्षा अधिकारी (बहादराबाद) बृजपाल सिंह राठौड़ को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों धर-दबोचा। ताज्जुब इस पर है कि वह ये घूस Police Modern School (40the Battalion of PAC) के नवीनीकरण/मान्यता से जुड़े कार्यों के लिए गैर कानूनी रूप से वसूल रहा था।

CM Pushkar Singh Dhami-war against corruption

———————-

देहरादून से पहुंची Vigilance दस्ते ने उसको विकास भवन (रोशनाबाद) से हिरासत में लिया। पुष्कर सरकार में घूसख़ोरी में तमाम छोटे-बड़े अफसर-कर्मचारी जेल की चक्की पीस रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतर्कता महकमे को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ Action लेने की खुली छूट दी हुई है।

मौजूदा सरकार के कार्यकाल में साल दर साल बढ़ते विजिलेंस ट्रैप और गिरफ्तारियों की संख्या इसके नतीजे के तौर पर सामने आ रहा है। अहम पहलू ये है कि मजबूत साक्ष्य के आधार पर सतर्कता विभाग आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाने में कामयाब भी हो रही है. मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध Zero Tolerance के खिलाफ यलगार का युद्धघोष किया हुए है।

उनके निर्देश पर सतर्कता विभाग ने शिकायत दर्ज कराने के लिए Toll Free Number -1064 जारी किया है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अंतिम फैसला आने तक आरोपियों को पूर्व के दायित्व या अहम जिम्मेदारी नहीं देने के निर्देश दिए हैं। सजा दिलाने के लिए ट्रैप के मामलों में अभियोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

CM PSD ने कहा कि देवभूमि को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए, सुशासन की कार्य संस्कृति विकसित करने का प्रयास है। भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध Vigilance की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई चलती रहेगी। उत्तराखण्ड में ईमानदार शासन व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button