
Chetan Gurung
जेल विकास बोर्ड की बैठक में आज CM पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सभी जेलों में ‘One Jail-One Product’का विकास करने की हिदायत देते हुए बन्दियों के कौशल विकास पर ध्यान देते हुए इसके लिए नियमित Workshop आयोजित करने के निर्देश दिए।उन्होंने ITI के जरिये भी जेलों में अलग-अलग ट्रेड के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और जेलों के विकास के लिए राज्य का अपना अलग मॉडल विकसित करने के लिए भी निर्देश जारी किए।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जेलों में बनाए जाने वाले उत्पादों का इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों में किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर जेलों में भोजन व्यवस्थाओं को भी देखें। बैठक में निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय कारागार सितारगंज, जिला कारागार अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, उप कारागार हल्द्वानी और रूड़की में लाउंड्री मशीन सुविधा दी जाएगी।
जिला कारागार देहरादून और हरिद्वार में इसकी स्थापना से अच्छे परिणाम आये थे। जेलों में Doctors की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत भी PSD ने दी। खुली जेल (सितारगंज) में कच्ची घानी सरसों तेल संयंत्र की स्थापना करने पर सहमति बनी। सितारगंज और हरिद्वार जेल में मशरूम Farming को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिला कारागार हरिद्वार, अल्मोड़ा, केन्द्रीय कारागार सितारगंज और उपकारागार हल्द्वानी में बेकरी यूनिट की स्थापना से लगभग 12 लाख रूपये की आय अर्जित हुई है। सितारगंज खुली जेल में गौशाला की स्थापना से 10 लाख रूपये की आय हुई है। बैठक में Minister Subodh Uniyal-प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव (गृह) शैलेश बगोली, ADG (HoD-Jail) अभिनव कुमार, सचिव C रविशंकर भी बैठक में उपस्थित थे।



