उत्तराखंडक्राइमदेशपर्यटनराष्ट्रीय

Fire Safety पर सख्ती करेगी पुलिस:DGP दीपम ने IGs-SSPs को दिए सख्त निर्देश:DMs के साथ Co-Ordinate करेगी पुलिस:Goa रेस्तरां में अग्निकांड-मौतों-क्रिसमस-New Year Celebration को ले के Extra Alert:Hotel-Banquet-Weddings Point-Restaurant पर आकस्मिक छापे के निर्देश

बिना Fire NoC वाले प्रतिष्ठानों पर होगा Action! पुलिस कर्मियों के Promotion Procedure होगी तेज   

Chetan Gurung

DGP दीपम सेठ ने आज VC के जरिये सभी कप्तानों और गढ़वाल एवं कुमाऊँ रेंज के IG समेत रेलवे एवं STF के SSPs-SPs को राज्य में Fire Safety Audit करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य की अपराध एवं कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की।

गोवा के रेस्तरां-बार में अग्निकांड और कई मौतों के मद्देनजर State Police Head ने Fire Safety पर सख्ती के साथ ध्यान देने के निर्देश दिए। क्रिसमस पर्व और नव वर्ष के जश्न के लिए अन्य राज्यों से उत्तराखंड और खास तौर पर देहरादून-मसूरी-नैनीताल-टिहरी आने वाले Tourists की भारी संख्या के मद्देनजर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही। VC में Cafe-Pub-Bar-Restaurant-Hotel-Banquet-Wedding Point-Event Venue-Mall में Fire Safety पर किसी किस्म की लापरवाही न बरतने की हिदायत State Police Chief ने दी। उन्होंने पुलिस के अफसरों को DMs के साथ तालमेल कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस को आदेश दिए गए कि वह सभी प्रतिष्ठानों में Fire NoC-Fire Safety को बारीकी से देखें। अग्निशमक यंत्र, आपातकालीन निकास का निरीक्षण करें और इस मामले में सख्ती बरतें। नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण करें। मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करें।

VC में शीतकालीन चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए भी जरूरी निर्देश दिए गए। गंभीर अपराधों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पैरोल/जमानत पर रिहा बंदियों की कारागारों में वापसी तथा अवैध संपत्ति जब्तीकरण संबंधी कार्रवाई की समीक्षा भी की गई। NDPS Act के अंतर्गत वाणिज्यिक मात्रा वाले लंबित अभियोगों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने के लिए भी कहा गया।

पुलिस महानिदेशक दीपम ने पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को नियमानुसार कुर्क करने की कार्यवाही करने के लिए भी कहा। पुलिस कर्मियों के विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

पुलिस महानिदेशक ने अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन–2025 में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख घटकों, आतंकवाद-रोधी रणनीतियों, साइबर क्राइम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की सोच और निर्देश के बारे में भी जानकारी दी। VC में ADG अभिनव कुमार,V मुरुगेशन, IG विम्मी सचदेवा, नीरू गर्ग, कृष्ण कुमार VK, मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनन्द भरणे।NS नपलच्याल, अरुण मोहन जोशी, अनन्त शंकर टाकवाले, सुनील कुमार मीणा शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button