दिग्गज वैज्ञानिकों-शोधकर्ताओं ने एक सुर में कहा,`सुरक्षित भविष्य की राह दिखाता है रसायन विज्ञान’:Graphic Era में International Seminar शुरू

Chetan Gurung
दुनिया भर के दिग्गज वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में रसायन विज्ञान की बढ़ती प्रासंगिकता, नवीन शोध और व्यावहारिक समाधानों को अहम करार देते हुए इस पर Graphic Era University में आयोजित International Seminar में खुल के मंथन किया।

आज शुरू Seminar में देहरादून ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के Director डा. सौरभ तिवारी ने कहा कि सतत् विकास की बातें केवल किताबों में नहीं रहनी चाहिए। ये हमारे रोजमर्रा के जीवन में अपनाई जानी चाहिए। रसायन विज्ञान भविष्य की सुरक्षित राह दिखता है। धरती के प्राकृतिक संसाधन तेजी से कम हो रहे हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्हें बचाने के लिए अभी से काम करना बेहद जरूरी है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि रसायन विज्ञान के चलते प्रदूषण और संसाधनों की कमी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। धरती को बचाने और संसाधनों को फिर से बेहतर बनाने का रास्ता भी दिखाता है। युवाओं को जिज्ञासु होकर नए समाधान ढूंढने चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 6 तकनीकी सत्र होंगे। देश-विदेश के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक, शोधकर्ता और विशेषज्ञ अपने शोध-पत्र, सार और समाधान प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट ने किया।
सम्मेलन में कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की हेड डा. अभिलाषा मिश्रा, डा. वसीम अहमद, डा. हरीश चंद्र जोशी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और विशेषज्ञ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. रेखा गोस्वामी ने किया।



