
Chetan Gurung
High Court-CM पुष्कर सिंह धामी के सख्त आदेशों पर डाकरा कैंट में 80 फीसदी अतिक्रमण ध्वस्त किए जाने के बाद प्रशासन में आपसी गहरे मतभेद उभरे दिखाई दिए। सिंचाई महकमे की टीम जिस जमीन को अपना करार दे के बुलडोजर चला रही, उसको तहसील की टीम गलत करार दे रही। Congress की सोनिया आनंद ने दूसरी बार मौके पर पहुँच के प्रशासन और स्थानीय नेताओं को आड़े हाथों लिया कि उनकी लापरवाही के चलते कई बेगुनाहों के घरों-संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया। क्षेत्र के लोग Local MLA और मंत्री गणेश जोशी का इंतजार कर रहे हैं कि वे आ के उनको इंसाफ दिलाएँ। कैंट युवा समिति के प्रवक्ता प्रवीण जोशी ने अतिक्रमण हटाने के अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे HC की अवमानना और मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

Congress की सोनिया आनंद डाकरा में व्यापारियों के हक में सामने आईं
——————–
ताज्जुब है कि डाकरा में गंदुवाला-3 कुआं और मुख्य बाजार के कुछ उन दुकानों के अतिक्रमण या तो ध्वस्त कर दिए गए हैं या फिर लोगों ने खुद ही हटा दिया है। उनको सिंचाई विभाग ने कहा था कि वे ऐसा खुद नहीं करेंगे तो वह अपने हिसाब से तोड़ेंगे। डाकरा बाजार में भी कई लोगों ने अतिक्रमण बताए जाने पर अपनी दीवार या फिर बरामदे को तोड़ डाला। वे हालांकि सिंचाई विभाग के नक्शे पर अंगुली उठाते रहे कि वह गलत है। उनके पास भी नक्शे हैं। जो सही हैं। जब किसी भी नेता या सरकार के नुमाइंदे ने उनकी गुहार को तवज्जो नहीं दी तो उन्होंने खुद ही भारी मन से उनको तुड़वा डाला।
कुछ व्यापारियों की दुकानों की नपाई को ले के विवाद हुआ। Congress की सोनिया आनंद को भी कुछ व्यापारियों और क्षेत्र के लोगों ने मदद के लिए बुला लिया। सोनिया ने स्थानीय व्यापारियों के हक में आवाज उठाते हुए सिचाई विभाग की टीम को मनमानी न करने की चेतावनी दी। खास बात ये रही कि BJP के स्थानीय नेताओं और पार्टी के समर्थकों ने भी इस मुद्दे पर सोनिया की सरपरस्ती को एक किस्म से स्वीकार करते हुए उनके साथ खड़े रहे। सोनिया ने कहा कि अगर राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग के नक्शों में फर्क है तो फिर अतिक्रमण ध्वस्त करने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की गई।
Local व्यापारियों के मुताबिक उनको मंत्री गणेश जोशी से उम्मीद है कि वह उनको बचा लेंगे लेकिन अभी तक वह आए नहीं हैं। अधिकांश दुकान और मकान तोड़े जा चुके हैं। कैंट युवा समिति के राजन बस्नेत ने कहा कि सिंचाई विभाग को HC के फैसले और CM पुष्कर के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण को सही नक्शे के आधार पर ध्वस्त करना चाहिए। व्यापारियों में इस पर भी नाराजगी है कि सिंचाई विभाग नपाई में भी भेदभाव और चालाकी कर रहा। वह Centre Point को अपने हिसाब से बदल रहा। जो गलत है। इससे जिसकी जमीन अतिक्रमण में नहीं है, उसकी आ रही। जिस्मने अतिक्रमण किया है, उसकी जमीन या तो पूरी बच रही या फिर कम आ रही।
तहसील से आई टीम के साथ नक्शे में मतभेद पर आज सिंचाई विभाग की टीम दिन में ही लौट गई। वह शायद कल फिर आएगी। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद PWD गढ़ी-डाकरा के बीच से MH Military Nursery तक 4 Lane की सड़क बनाएगा। महकमे के सचिव डॉ पंकज पांडे ने `www.chetangurung.in’ से कहा कि जरूरत पड़ने पर जमीन अधिग्रहण की जा सकती है। सेना जितनी जमीन देगी, उतने पर ही सड़क बनाई जाएगी। 4 Lane के लायक जमीन नहीं मिलेगी तो नर्सरी के करीब से सटी सड़क 2 Lane की भी बनाई जा सकती है।
Local लोगों को सड़क चौड़ी करने और 4 lane के नाम पर सदियों पुराने सड़क पर लगे पेड़ों को काटने और दशकों पुराने घराटों को ध्वस्त करने पर ऐतराज है। पुराने RSS प्रचारक और बैंक अधिकारी रहे ताराचंद के अनुसार अतिक्रमण हटाने में ऐतराज नहीं है लेकिन सड़क चौडीकरण के नाम पर बाजार के स्वरूप को बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। न ही पेड़ों का कटान किया जाए। मंत्री गणेश जोशी को इस बाबत संज्ञान लेना होगा। कैंट युवा समिति ने इस पर भी नाखुशी जताई कि अगर सिंचाई विभाग के नक्शे सही नहीं है तो फिर डाकरा में अन्य लोगों के मकान-दीवार कैसे तोड़ दिए गए? सही है तो फिर अतिक्रमण अभियान रुख कैसे गया? मंत्री जोशी को इसका जवाब देना चाहिए।



